ठेकेदार द्वारा मांझी रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म तोड़ दिए जाने से रेल यात्रियों में असंतोष
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी (बिहार )
पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की संभावना के बीच सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा मांझी रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म तोड़ दिए जाने से रेल यात्रियों में असमंजस व असंतोष का माहौल है। जानकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी बिहार की सीमा पर स्थित मांझी रेलवे स्टेशन को दो किमी पूरब स्थानांतरित करने की योजना के तहत अंग्रेजों के जमाने से चलित पुराने मांझी रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म तोड़ दिया गया है तथा प्लेटफार्म पर लगे शेड को हटाया जा रहा है। मालूम हो कि रेल विभाग द्वारा दो किमी पूरब नया रेलवे स्टेशन का निर्माण अंतिम चरण में है। मांझी मुख्यालय से स्टेशन स्थानांतरित करने को लेकर लोगों में असंतोष है। इससे पहले उक्त स्थानांतरण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन आयोजित कर रेल प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी का इजहार किया जा चुका है।
यह भी पढ़े
सीवान सहित बिहार के कई जेलों में छापेमारी,कई संदिग्ध सामान बरामद.
बिहार के छपरा में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीप फूंकी.
पटना में बदमाशों ने मां को गोली मारी,क्यों?
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में पत्नी और दो बेटियों की हथौड़े से कूचकर मार डाला,क्यों?