रोटी बैंक के तत्वावधान में किया गया चूड़ा,गुड़,तिलकुट का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
लोक आस्था के त्योहार मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में सैकड़ों आसहाय लोगो को चूड़ा-गुड़,तिलकुट और लाई का पैकेट पहुंचाई गई। रोटी बैंक पटना द्वारा चलाये जा रहे सहायतार्थ कार्यक्रम के तहत शनिवार की देर शाम क रोड पर जीवन यापन कर रहे सैकड़ों असहाय लोगों के बीच चूड़ा,गुड़,तिलकुट आदि की वितरित की गयी।
जिओ फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने पटना के एग्जीबिशन रोड, पटना आकाशवाणी, ज्ञान भवन बापू सभागार, चिल्ड्रेन पार्क, गांधी मैदान के एक, चार,और 10 नंबर गेट पर लाई, चूड़ा गुड़, तिलकुट आदि का वितरण किया। कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने “जय मानव जय भारत” का नारा देते हुए कहा कि सेवा ही धर्म है। कर भला तो हो भला।
उन्होंने कहा कि मेरा जीवन तो मानव सेवा में ही गुजर जाए तो मैं अपने आपको सार्थक समझूंगा। पर्वों, त्योहारों का सबके लिए समान महत्व रखता है।आज तो दान-पुण्य का दिन ही है। इस मौके पर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य कुंदन कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, सुनील यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
84 वर्ष के बुजुर्ग ने 12 बार लिया कोरोना का वैक्सीन
12वीं पास हैं तो घर बैठे मिल सकते हैं 24000 रुपये, जानें कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ
53 वर्षीय महिला ने 33 साल बाद शुरू की पढ़ाई, 12वीं में किया टॉप
लव मैरिज की है तो परिवार और समाज का सामना करने का साहस भी जुटाएं : राजस्थान हाईकोर्ट
श्रद्धा और भक्ति के बीच पूजा-अर्चना के बाद सधुनी मठिया में विशाल भंडारे का आयोजन
बच्ची निगली सोने की अंगूठी, गले में जाकर अटकी; डॉक्टरों ने बिना सर्जरी के निकाला
गोरखपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ेगें योगी आदित्यनाथ
लकवा का इलाज करने के बहाने महिला से तांत्रिक ने किया रेप
पत्नी से नई नौकरी पर जाने का बहाना बता पड़ोसन संग भाग निकला शख्स