कृषि विज्ञान में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रमाण पत्रों का वितरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। इसका आयोजन दिनांक 16 से 30 सितंबर तक हुआ। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और प्रमाणपत्रों का वितरण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समेकित पोषक तत्व विषय पर प्रतिदिन अतिथि विशेषज्ञ, केंद्र के वैज्ञानिकों ने मौखिक एवं प्रयोगात्मक कार्यों को कराया।
इसमें सभी प्रतिभागियों को भविष्य में संतुलित उर्वरक प्रयोग की सलाह दी गई। समापन के अवसर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा से आए विशेषज्ञ के रूप में डॉ सुमित कुमार सिंह एवं डॉ मिथिलेश कुमार सिंह भी शामिल थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी इंजीनियर कृष्ण बहादुर छेत्री ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं उसके लाभ के बारे में बताया। मंच संचालन शिवम चौबे ने किया। कार्यक्रम में विनोद कुमार यादव, राजू तिवारी, कृष्णा कुमार चौरसिया, संगीता देवी, खुशबू कुमारी, सोनू कुमार सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गुलाब के फूल के साथ विद्युत कर्मियों ने किया प्रदर्शन
भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर जुगल शाह गिरफ्तार
आरा में अपराधियों ने बीजेपी नेता को मारी गोली
10 एकड़ मठ की जमीन बेचने का विरोध किए जाने पर तीन महंत ने एक शख्स की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली
बिहार में मुंगेर से पिस्टल व मैगजीन ला रहा तस्कर बेगूसराय में पकड़ा गया