जीकेसी द्वारा स्लम बस्ती में ब्रेड समेत खाद्य सामग्री का वितरण -राजीव रंजन
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना ज़िला ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस द्वारा चितकोहडा फ़्लाइओवर के नीचे स्थित स्लम बस्ती में जीकेसी के स्थापना दिवस के अवसर पर ब्रेड समेत खाद्य सामग्री के वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए हम सदैव संकल्पित रहेंगे।संगठन की ओर से इस तरह के कार्यक्रम पूरे देश में निरंतरता के साथ चलाये जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद,नीलेश रंजन,जीतेन्द्र कुमार सिन्हा,प्रेम कुमार,दीप श्रेष्ठ,संजय कुमार सिन्हा,नंदा कुमारी,धनंजय प्रसाद ,रवींद्र किशोर ,ऋषि राज,दिवाकर वर्मा,प्रसून प्रकाश,प्रियंका किशोर,समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जीकेसी के स्थापना दिवस पर कला-संस्कृति प्रकोष्ठ की संगीतमय संध्या
रविन्द्र कुमार द्वारा निर्देशित हिंदी लव सॉंग “बेक़रारी” 14 फरवरी को रिलीज
जी के सी यूएई ( संयुक्त अरब अमीरात) ने मनाया स्थापना दिवस
सिवान में एनजीओ फोरम का हुआ गठन, सभी मिलकर करेंगे समस्याओं को दूर