दारौंदा के सरकारी विद्यालयों में मुफ्त पुस्तक एवं FLN किट का वितरण
श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा के सरकारी विद्यालयों में मुफ्त पुस्तक एवं FLN किट का वितरण किया गया।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के द्वारा सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त पुस्तक और किट वितरण के तहत
मध्य विद्यालय बगौरा, UMS बगौरा पश्चिमी और मध्य विद्यालय शेरही में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के नेतृत्व में मुफ्त पुस्तक एवं एफएलएन किट का वितरण बच्चों के बीच किया गया।
इस किट में कॉपी, कलम, एस्ट्रूमन बॉक्स, ड्राइंग पेपर और डिक्शनरी था। पुस्तक एवं किट को पाकर बच्चें काफी उत्साहित थे।
वही शिक्षकों ने कहा कि सरकारी स्कूलों में सरकार बच्चों को पढ़ने के लिए काफी सुविधा उपलब्ध करा रही हैं।
गया के पंचानपुर थानाध्यक्ष की अनोखी पहल : थाने में लग रहे अनाथ बच्चों का पाठशाला