प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहद कैम्प लगाकर निःशुल्क गैस सिलेंडर का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर,सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत के पहाड़पुर गांव में रविवार को प्रधानमंत्री उज्ज्ववल योजना के तहद माता शारदा एच पी गैस एजेंसी के तत्वधन में कैम्प लगाकर निःशुल्क गैस सिलेंडर का बितरण किया गया।
पंचायत के विभिन्न गांव के लोगो को मुख्यातिथि समाजसेवी मुनचुन सिंह ने अपने हाथों सिलेंडर,पाइप,रेगुलेटर,चूल्हा बितरण किया ।आर्थिक रूप से कमजोर गृहिणियों ने गैस सिलेंडर पाकर काफी हर्षित हुए।
कैम्प के माध्यम से लगभग 26 लोगो के बीच निःशुल्क गैस सिलेंडर किया गया,वही 150 आवेटन प्राप्त होने की बात कही गई।परमानन्द छपरा के तेतरी देवी,अमनौर कल्याण सोना देवी,ख़ोरी पाकर गोविंद ज्ञानती देवी,बिनीता देवी गोसी अमनौर,मुनिया देवी,गंगा पुर,समेत 26 उपभोक्ता ने गैस सिलेंडर प्राप्त किया।
इस मौके पर मिथिलेश सिंह, बालेश्वर सिंह मनिभूषण सिंह दीपक विराट अशोक सिंह ,रूपेश सिंह तुफानी सिंह, लाली सिंह, छोटू शर्मा अजित टाटा एवं दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
यह भी पढ़े
चक्रवाती तूफान गुलाब को लेकर रेड अलर्ट जारी.
PM मोदी दिल्ली पहुंचे,एयरपोर्ट पर नेताओं ने किया स्वागत.
भारत बंद कल, विपक्षी दलों ने किया समर्थन का एलान.
पर्यटन दिवस का थीम है ‘पर्यटन और नौकरी: सभी के लिए एक बेहतर भविष्य’।
सीवान दूरभाष एसडीओ अभिमन्यु कुमार सिंह का पटना चीफ जेनरल आफिस में हुआ तबादला