श्रवण बाधित दस बच्चों के बीच श्रवण यंत्र का वितरण
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को श्रवण बाधित बच्चों के बीच श्रवण यंत्र का वितरण बीइओ रीता कुमारी ने किया।यंत्र वितरण के उपरांत बीइओ रीता कुमारी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा किसी से कम नहीं है। दिव्यांग बच्चो परिवार एवं समाज खूब प्यार दे इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इन्हें सरकार के द्वारा कई सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।सर्व शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा के प्रखंड साधन सेवी मंत्री प्रसाद ने बच्चों के आए अभिभावको से कहा की अपने दिव्यांग बच्चों को कभी दिब्यंगता का बोध नहीं होने दें । इससे बच्चों पर कुप्रभाव पड़ता है।जिन दस बच्चों को यंत्र दिया गया उनमे गुंजा कुमारी, बन्दना कुमारी, करण कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार शर्मा, बबली कुमारी, सन्नी कुमार, रोहित साह, खुशी कुमारी शामिल थी।श्रवण यंत्र मिलने पर बच्चों के चेहरे खुशी के झलक देखी गई।इस मौके पर बीआरपी पुष्पा कुमारी, समावेशी शिक्षा के संजीत कुमार सहित अभिभावक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
फुटबॉल के फाइनल मैच में यूनाइटेड क्लब सिवान ने कफ पर जमाया कब्जा
कलश यात्रा में शामिल शंकर की हार्ट अटैक से हुई मौत
जानकी देवी की अंधेरे जीवन में “आयुष्मान” ने लौटायी रोशनी, बोली- मुझे नयी जिन्दगी मिली