फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रोगियों के बीच किट का वितरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे सिफार के जिला समन्वयक विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित मरीजों को नि:शुल्क किट वितरित किया । किट में एक बाल्टी, टब, मग, तौलिया, साबुन एंटी फंगल क्रीम शामिल था।
गोष्ठी में डीपीओ केयर इंडिया के अभिषेक कुमार सिंह ने फाइलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों को अंगों, पैरों व हाथों का उचित ढंग से रखरखाव व सफाई करने एवं व्यायाम का तरीका बताया गया। उन्होंने बताया कि वेक्टर जनित बीमारियों में एक बीमारी फाइलेरिया भी है। जिसमें सूजन पैदा करने वाली कृमि बीमारी होती है, जो मादा मच्छर क्यूलएक्स के काटने से एक आदमी से दूसरे आदमी में फैलता है। भारत की आधी आबादी ऐसे क्षेत्रों में रहती है, जहां फाइलेरिया के होने व फैलने की पूरी संभावना बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि फाइलेरिया होने पर मरीज को ठंड देकर बुखार आना, हाथ व पैर में सूजन का होना, भूख न लगना, चक्कर आना कभी-कभी पुरुष के अंडकोष में सूजन आ जाती है। उन्होंने बताया कि इसका सर्जरी द्वारा इलाज हो जाता है। लेकिन शरीर के वे अंग जैसे पैर व हाथ में सूजन, जिसे हाथी पांव भी कहते हैं। गंभीर स्थिति होने पर विकलांगता भी हो सकती है। किसी व्यक्ति में फाइलेरिया के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी ।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.प्रमेंद्र कुमार सिंह,जुलेखा फातमा आरएमसी, सिफ़ार के प्रखंड समन्वयक सतेंद्र प्रसाद शामिल थे।