छठ व्रतियों के बीच साड़ी व पूजन सामग्री का किया गया वितरण
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा रेलवे जक्सन परिसर में दर्जनों छठ व्रतियों के बीच ई. विजय राज ने साड़ी एवं पूजन सामग्री का वितरण किया।मौके पर उपस्थित संरक्षक अमन सिंह ने कहा कि सफाईकर्मी गरीब छठ व्रतियों को चिन्हित कर एक सूची बनाया गया, जिसके बाद सभी सूचीबद्ध लोगों को सामग्री दिया गया,जिससे कि वे श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना कर सकें।
जंगल प्लानेट अध्यक्ष नीतू गुप्ता अशोक अलंकार छपरा ने कहा कि गरीब परिवार के लोग भी श्रद्धा के साथ छठ मना सके, इसको लेकर एक छोटा सा सहयोग हर साल की तरह इस साल भी किया गया है।उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल ने सभी सहयोगकर्ता को धन्यवाद कहा।
मौके पर मिडिया प्रभारी अर्जुन सिंह ने महिलाओं के बीच साडी एवं छठ सामग्री का वितरण करते हुए कहा कि समाज में समर्थवान लोगों को इस अवसर पर सहयोग का हाथ बढाना चाहिए।छठ व्रत सामूहिक सहयोग एवं सहभागिता का पर्व है। इस अवसर पर सोनू सिंह, आयुष मिश्रा, सूरज, अभिषेक नर्सरी,रवि लड्डू, सोनू, बब्लू कुमार अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
छठ पूजन सामग्री से सज गया बाजार, खरीददारी मे जुटे श्रद्धालु
नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ पूजा का पर्व
सिधवलिया की खबरें : अगवा किशोरी को पुलिस ने किया बरामद
Raghunathpur: प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर : A K इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रभात व अनन्या ने मारी बाजी