मतदानकर्मियों के बीच हुआ सामग्रियों का वितरण, पोलिंग पार्टियों ने किया सामग्रियों का मिलान
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
नगर निकाय चुनाव के तहत पहले चरण में सीवान जिला के बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह पंचायत
राज पदाधिकारी सूरज कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, बीसीओ जुबैर अहमद आदि की देखरेख में रविवारवार को होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों के बीच चुनाव सामग्रियों का वितरण किया गया।
साथ ही, प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्धारित टेबुलों पर मतदानकर्मियों के बीच यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता का भुगतान किया गया।इस मौके पर पोलिंग पार्टियों ने चुनाव सामग्रियों का मिलान किया। एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि सहित चुनाव से जुड़े अन्य पदाधिकारी दिनभर पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए रहे।
एआरओ सह बीडीओ श्री गिरि ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के तहत प्राथमिक कन्या विद्यालय (4 ए) सुरहियां को आदर्श मतदान केंद्र और पुराना प्रखंड कार्यालय(12ए) को पिंक बूथ बनाया गया है। इस मौके पर प्रधान लिपिक अशोक कुमार, भरत प्रसाद सिंह, नाजिर सुनील कुमार, कुमार चित्रांश, आशुतोष कुमार, रविभूषण पंडित,महफूज़ आलम,शैलेंद्र सिंह,संदीप कुमार, नीतेश पटेल, रणधीर यादव,अरविंद कुमार,राकेश नवीन सहित अन्य चुनावकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
लक्ष्मीपुर के लोगों ने नेताओं ने खिलाफ की नारेबाजी, बोले- सड़क-नाली नहीं तो वोट नहीं
सूबे के पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बनमनखी अस्पताल में लगा अत्याधुनिक उपकरण
सीवान में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत
बिहार लोक सेवा आयोग की 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को हाई कोर्ट ने रोका