अनुदनित दर पर धान बीज का वितरण हुआ शुरू
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत ई- किसान भवन में सोमवार से अनुदानित दर पर धान का बीज वितरण शुरू हो गया है। जिसमें अनुदानित दर पर 10 वर्ष से कम प्रभेद पर 50 प्रतिशत यानी 20 रुपए प्रति किलोग्राम बीज पर अनुदान है। जिसमें सबौर संपन्ना प्रभेद किसानों को दिया जा रहा है ।अनुदानित दर पर 10 वर्ष से अधिक प्रभेद पर 15 रुपए प्रति किलोग्राम बीज पर अनुदान है। जिसमें आरएम-1(राजेंद्र मंसूरी -1) बीज किसानो को दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के अंतर्गत 90 प्रतिशत अनुदान पर बीज पर अनुदान दिया जा रहा है। इसमें किसानों को सबौर संवृद्धि प्रभेद का बीज दिया जा रहा है। बीज ग्राम योजना का बीज 41 प्रतिशत यानी 17.50 रुपए प्रति किलोग्राम बीज पर अनुदान है। जिसमें राजेंद्र मंसूरी प्रभेद का बीज दिया जा रहा है। अनुदानित दर पर धान बीज लेने के लिऐ बीज के लिए आनलाईन आवेदन किया जायेगा और आवेदन होने के बाद किसान के मोबाइल पर डिमांड नम्बर जरुरी है।
किसान अपना आधर और किसान रजिस्ट्रेशन के साथ अपना डिमांड नंबर के साथ ई-किसान भवन बड़हरिया में जाकर अनुदानित दर पर बीज ले सकते हैं।जिन किसान को बीज लेना है वह अपने अपने पंचायत के कृषि समन्यवक और किसान सलाहकार से संपर्क कर अनुदानित दर पर धान का बीज ले सकते हैं।
प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रवि शंकर सिन्हा, सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह और पूनम कुमारी , सभी कृषि समन्यवक और सभी किसान सलाहकार की उपस्थिति में बीज वितरण किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
आयान 698 अंक अर्जित कर नीट परीक्षा में हुआ सफल
मशरक की खबरें : महराजगंज से सिग्रीवाल के हैट्रिक विजय पर मना जश्न
आरा में अपराधियों ने की गोली मारकर युवक की हत्या
05 जून विश्व पर्यावरण दिवस World Environment Day