बड़हरिया के स्कूलों में बच्चों के बीच प्रगति पत्र का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले केबड़हरिया प्रखंड के सभी स्कूलों में बुधवार को बोर्ड के तर्ज पर ली पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के बीच अभिभावकों की बैठक के दौरान वार्षिक मूल्यांकन का प्रगति पत्रकों का वितरण किया गया।सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यपकों की अध्यक्षता में अभिभावकों के साथ बैठक की गयी।
प्रधानाध्यपकों ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों के मानसिक और पढ़ाई में गुणवत्ता लाने में उनकी अहम् भूमिका है।केवल विद्यालय के भरोसे नहीं रहें।खुद बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें और उनके बीच बैठकर थोड़ी देर पढ़ाई-लिखाई का अवलोकन करें। मूल्यांकन कर्ताओं द्वारा सभी बच्चों का ग्रेड ए ,बी ,सी और डी किया गया है। बच्चों के प्रदर्शनों के अनुसार उनकी ग्रेडिंग की गयी।
इस प्रगति पत्रक कार्यक्रम के दौरान मध्य विद्यालय हरदियां के प्रधानाध्यापक दीपेश कुमार ,मध्य विद्यालय कैलगढ़ की प्रधानाध्यपिका रेणु कुमारी के साथ ही प्रधानाध्यपक सत्येंद्र पांडेय,प्रदीप मंडल, प्रभावती कुमारी शीला राय,प्रभात सिंह,संजीव कुमार, ओमप्रकाश सिंह सहित सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक मौजूद थे।
बीईओ शिवशंकर झा,वरिष्ठ साधनसेवी मनोज कुमार सिंह, शर्मानंद प्रसाद, शंभूनाथ यादव, डॉ श्यामदेव यादव,जीतेंद्र कुमार, जेपी गुप्ता, दिलनवाज अहमद, संतोष कुमार आदि विद्यालयों का दौरा कर कार्यक्रम की सफलतु का जायजा लिया।
यह भी पढ़े
शिक्षा, अनुशासन व संस्कार का केन्द्र है शिशु मंदिर-अनुरंजन मिश्र
चुनाव प्रचार के दौरान कैंडिडेट को पसंद आ गई युवती,तब क्या हुआ?
सुजीत कुमार बने कलवार ब्याहुत युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
चैनपुर में एक दिवसीय वित्तीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
15 दिवसीय समेकित उर्वरक पोषण प्रबंधन प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न