धान का बीज उपलब्ध होने पर शनिवार से ई-किसान भवन में बीज का वितरण फिर से शुरू
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में शनिवार से धान के बीज का वितरण फिर से शुरू हो गया है। करीब एक सप्ताह तक बीजों का वितरण करने के बाद बीज का स्टॉक खत्म होने से किसानों के बीच हाहाकार मच गया था।
इसे लेकर ई किसान भवन पर नोटिस भी चिपका दिया गया था। ओटीपी लेकर किसान बीज के लिए दो दिनों से ई किसान भवन का चक्कर काट रहे थे। शनिवार को बीज के आ जाने के बाद फिर से वितरण शुरू हो गया है। लेकिन लोगों को समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण शनिवार को काफी कम किसान बीज लेने आए।
बीज वितरण के प्रभारी समन्वयक विनोद रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना के तहत पूरे प्रखंड के 115 गांवों के कुल 575 किसानों को छह किलोग्राम के हिसाब से धान का बीज नब्बे प्रतिशत अनुदान पर देने के लिए करीब पैंतीस क्विंटल धान के बीज का लक्ष्य है। इसमें शुरू में मात्र सात क्विंटल धान का बीज हीं उपलब्ध हो पाया था, जिसका वितरण किया जा चुका है।
इससे 125 किसानों को बीज वितरण हो गया है। शनिवार को चौबीस क्विंटल धान का बीज उपलब्ध हो गया है। इससे चार सौ किसानों के बीच वितरण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्य का शेष बीज भी जल्द हीं उपलब्ध हो जाएगा। वहीं खरीफ फसलों अरहर, मड़ुआ, बाजरा, उड़द के बीजों के अबतक उपलब्ध नहीं होने से किसानों में काफी निराशा देखी जा रही है।
जीरो टिलेज का किट भी उपलब्ध नहीं है। जबकि दस वर्ष से कम धान बीज का लक्ष्य सड़सठ क्विंटल तथा दस वर्ष से अधिक धान बीज योजना के तहत निर्धारित 102 क्विंटल धान के बीज का वितरण हो चुका है।
यह भी पढ़े
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड क्या काम करता है?
क्या भारत में शिशु मृत्यु दर अब भी चिंताजनक है?
Aandar: सूखी पड़ी चांदपुर-कन्हौली उपवितरणी नहर में पानी छोड़ने की मांग
Raghunathpur:बाइक की टक्कर से हुई मौत के बाद मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम