तरंग मेधा उत्सव-2022 की सफलता को लेकर शिक्षकों की बैठक में कार्यों का बंटवारा

तरंग मेधा उत्सव-2022 की सफलता को लेकर शिक्षकों की बैठक में कार्यों का बंटवारा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड संसाधन केंद्र में तरंग मेधा उत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर शिक्षकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व बीआरपी मनोज कुमार सिंह ने की। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा की देखरेख में आयोजित बैठक में शिक्षकों के दायित्वों का बंटवारा किया गया।

तरंग मेधा उत्सव-2022 की तैयारी और सफलता को लेकर बैठक हुई बैठक में तरंग मेधा उत्सव-22 के तत्वावधान में सांस्कृतिक व अकादमिक में सभी विधाओं- पेंटिंग, क्विज, वर्ग पहेली, आशु भाषण, स्पैलिंग कंप्टीशन, निबंध आदि प्रतियोगिताएं प्रखंडस्तर पर आठ व नौ सितंबर को आयोजित की होगीं।

दरअसल, ये प्रखंडस्तर पर ये प्रतियोगिता सात और आठ सितंबर को होने वाली थी। लेकिन बड़हरिया महावीरी मेला और हरदियां महावीरी मेले को लेकर तिथियों में परिवर्तन करना पड़ा है। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर शिक्षकों को प्राधिकृत किया गया।

इसके तहत डॉ जयप्रकाश गुप्ता, डॉ जीतेंद्र कुमार, डॉ श्यामदेव यादव,आनंद कुमार सिंह,अचिंत प्रकाश रंजन, कुमारी अंबुजा, मुकेश कुमार, पंकज शर्मा,विजयलाल प्रसाद आदि, सदफ महफूज,विजय कुमार प्रसाद, नूरतारा खातून, प्रियंका,ज्योति कुमारी, यासमीन सुल्ताना आदि को नामित किया गया है।

प्रतियोगिताओं की सफलता को आयोजित बैठक में मनोज कुमार सिंह,शंभूनाथ यादव, जेपी गुप्ता, श्यामदेव यादव,ऋषिकेश तिवारी, आनंद कुमार, गुफरान हसन हादी,अनिल कुमार, रामनरेश कुमार, कमाल रोशन,अचिंत प्रकाश रंजन,रंगीलाल बैठा आदि मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

राष्ट्रीय शांति वाहिनी संगठन का हुआ विस्‍तार

पूर्व एम एल सी  रामनरेश रावत के पूण्‍यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि  

कानपुर ब्रेकिंग #  प्रशासन ने कर ली है पूरी तैयारी, अब है हनुमान जी के दर्शन की बारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!