पूर्णिया में बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान
-शनिवार एवं रविवार को नगर निगम क्षेत्र में बंद रहेंगी सभी दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान
-दवा, रसद सामग्री, सब्जी, दूध, फल आदि के दुकान ही रखे जाएंगे खुले
-रात्रि कर्फ्यू प्रतिदिन रहेगा लागू
-जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 01 हजार से ज्यादा
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
पूर्णिया जिले में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए इसे नियंत्रित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। अब जिले के नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन रात्रि कर्फ्यू के अलावा शनिवार और रविवार को दिन में भी सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा। पूरे जिले के कुल संक्रमित व्यक्तियों का 65 प्रतिशत से अधिक भाग केवल शहरी क्षेत्रों में होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा उक्त निर्णय लिया गया है। इससे बाहरी स्थलों में लोगों का आवागमन कम होगा जो संक्रमण को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होगा।
शनिवार एवं रविवार को जरूरी दुकानों को ही खुले रहने की होगी इजाजत:
शनिवार और रविवार को नगर निगम क्षेत्र में जरूरी दुकानों को ही खुले रहने की इजाजत दी गई है। इसमें दवा, रसद सामग्री, दूध, सब्जी, फल, विनिर्माण सामग्री, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ भोजनालय एवं रेस्टोरेंट को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ खुले रहने की इजाजत होगी। भोजनालय एवं रेस्टोरेंट से जरूरी भोजन लोगों को घर ले जाने या प्रतिष्ठान द्वारा होम डिलीवरी करने की सुविधा उपलब्ध होगी। उक्त स्थलों पर लोगों के रुकने अथवा भीड़ लगाने का प्रशासन द्वारा पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह बन्द रहेंगे। इस अवधि में विद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाना है। हालांकि ऑनलाइन शैक्षणिक कार्यक्रम पूर्ववत की तरह चलाए जा सकते हैं।
रात्रि कर्फ्यू प्रतिदिन रहेगा लागू:
सरकार के विशेष सचिव गृह विभाग द्वारा निर्देशित रात्रि कर्फ्यू रात्रि 09 बजे से सुबह 05 बजे तक जिले में प्रतिदिन लागू रहेंगे। इस दौरान सभी प्रकार की सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी। होम डिलीवरी या बाहरी स्थलों से आवश्यक सामग्रियों को ले जाने की सुविधा 09 बजे तक ही रहेगी। सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह के सरकारी या गैर सरकारी आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा जबकि जरूरी परिवारिक कार्यक्रम जैसे दाह संस्कार में अधिकतम 25 व शादी समारोह में अधिकतम 100 लोगों के सम्मिलित होने की इजाजत होगी। शहर में भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे सब्जी मंडी, मांस-मछली आदि की दुकानों को खुले जगहों में स्थानांतरित किया जाएगा।
जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 01 हजार से ज्यादा:
जिले में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 1486 हो गई है। शहरी क्षेत्र के लोग ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है जबकि गंभीर रोगियों को कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित किया जा रहा है। संक्रमित पाए जा रहे व्यक्तियों के आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पल टेस्टिंग करवाई जा रही है। ज्यादा संक्रमित व्यक्ति के मिलने पर पूरे क्षेत्र को कॉन्टेन्मेंट जोन में तब्दील किया जाता है। वर्तमान में जिले में 173 कॉन्टेन्मेंट जोन हैं जिसमें से 63 केवल शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित व्यक्ति के घरों में पोस्टर लगाए जा रही है जिससे आसपास के लोग सतर्क रहें।
यह भी पढ़े
कोरोना की वजह से बिहार में टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव, 15 दिनों बाद फैसला लेगा निर्वाचन आयोग
महागौरी स्वरूप माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
पगड़ी पहनकर दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला
भारत में कोरोना से पति की गई जान, पत्नी ने चीन से वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई
तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
सीवान के वरिष्ठ चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 टीएन सिंह का निधन