शिक्षकों की 33% उपस्थिति को समाप्त करे जिला प्रशासन : सुजीत कुमार
#अपने जीवन के सुरक्षा को लेकर भयभीत है शिक्षक
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि 15 मई तक शिक्षकों की 33% उपस्थिति समाप्त कर शिक्षकों को अपने हेड क्वार्टर में बने रहने का आदेश निर्गत किया जाए ।जिससे कि सभी शिक्षक सुरक्षित रहें मालूम हो कि अगले 3 सप्ताह तक कोरोना जैसे महामारी का तीव्र प्रकोप रहने का अनुमान है सारण में प्रतिदिन कोरोना से पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है सारण जिला रेड जोन में आ चुका है इस स्थिति में तमाम सरकारी शिक्षकों को अपने अपने हेड क्वार्टर में बने रहने का आदेश जिला प्रशासन की तरफ से निकालना चाहिए । जिले में कई शिक्षकों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है एक तरफ कई शिक्षकों का आवास विद्यालय से लगभग 50 से 60किलोमीटर दूरी पर है अपने आवास से विद्यालय जाने में कोरोना काल में उन्हे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है प्रत्येक विद्यालयों में लगभग 40% महिलाएं शिक्षिका है जो अपने गांव से विद्यालय जाया करती है विद्यालय जाने के लिए वह किसी अन्य सवारी का उपयोग करती है कोरोना काल में सवारी मिलना भी काफी मुश्किल हो चुका है जिसके कारण वह अपने आप को काफी असहज महसूस कर रही हैं एक तरफ़ करोना का कहर काफी तीव्र गति से सारण जिला में फैल रहा है प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय बना हुआ है मालूम हो कि विद्यालय में शिक्षण कार्य 15 मई तक स्थगित किया गया है। परिस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन को उचित कदम उठाना चाहिए जिससे कि कोरोना चैन को तोड़ा जा सके।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज कराने आये युवकों ने की चिकित्सक संग मारपीट
जहाज से इजराइल जा रहे सोनपुर का युवक बीच समुद्र से लापता, नहीं मिला सुराग तो छपरा सांसद ने किया पहल
प्रेम संबंधों का विरोध करने पर गया में महिला ने पार कर दी हद, पढ़ कर रह जायेंगे दंग
सनकी पति ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी व बेटी को जिंदा जलाया
हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद की कोरोना से हो गई मौत