जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पदस्थापना के लिए डाटा इंट्री आपरेटर से मांगा एक लाख रूपया‚ डीएम से शिकायत
श्रीनारद मीडिया‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के ग्राम भलवहिया माड़र निवासी पिंकी कुमारी ने सारण जिलाधिकारी को आवेदन देकर पदस्थापन कराने की मांग की है। पिंकी कुमारी ने बताया कि उनकी नियुक्ति बेलट्राॅन द्वारा डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर जिला पशुपालन कार्यालय में दिनांक 24/03/2021 को योगदान दी थी। लेकिन अभी मुझे कहीं भी पदस्थापन नहीं कराया गया और ना ही मुझे उपस्थिति बनाने दिया जा रहा है। पिंकी कुमारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरेंद्र राय पर आरोप लगाया कि एक लाख रुपए रिश्वत की मांग किये है। रिश्वत नहीं देने पर पशुपालन पदाधिकारी ने धमकी दी है कि संविदा रद्द कर दिया जाएगा। श्रीमती कुमारी ने कहा कि मैं गरीब परिवार से आती हूं। इतना पैसा कहां से लाऊंगी। जब भी मैं आफिस जाती हूं मुझे डांट कर भगा दिया जाता है। पिंकी कुमारी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनका पदस्थापन कराया जाए।
यह भी पढ़े
मशरक प्रखंड कार्यालय के बाउंड्री के पास 17 बोड़ा कालाबाजारी का चावल बरामद, जांच-पड़ताल शुरू
मशरक प्रखंड के सभी पंचायतों में शुरू हो कोरोना वैक्सीन टीकाकरण
बिहार बोर्ड मैट्रिक का नतीजा 5 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे : शिक्षा मंत्री
प्रेमिका की बेटी से प्रेमी ने की दरिंदगी, आम के बाग में ले जाकर किया दुष्कर्म