जन सुराज जिला अभियान समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर/छपरा (बिहार):
सारण जिला जन सुराज कार्यालय में जिला अभियान समिति की बैठक जिला संयोजक प्रिय रंजन यूवराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें सारण जिले के सभी प्रखंड के संयोजक सह संयोजक उपस्थित थे । बैठक में सर्वसम्मति से 2अटूबर कों पटना भारी संख्या में चलने का आह्वान किया गया साथ में अक्टूबर माह में ही पूरे ज़िले में 120 जन संवाद तथा प्रत्येक प्रखंड में 60 जन संवाद कार्यक्रम करने का प्रस्ताव रखा गया ।
जों सर्व सम्मति से सहमति जताई।काफी उत्साह से सभी जन सुराजी साथियों ने जय बिहार जय हो बिहार के नारों से पूरा माहौल खूशनमा हों गया। ईस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक प्रिय रंजन यूवराज ने कहा कि आगामी 2अटूबर को बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की नींव रखी जाएगी। तथा बिहार में अगली सरकार जन सुराज की बनेगी।
इस अवसर पर जन सुराज के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर सिंह अनूमंडल संयोजक निलेश सिंह अनूमंडल संयोजक नवल यादव मकेर संयोजक चंदन कुमार सिंह खूरशीद आलम पंचायत समिति सदस्य पिंटू तिवारी शैलेश तिवारी राजा महतो सोनपुर संयोजक राजन प्रताप सूरज कूमार माझी संयोजक विनोद मांझी जिला उपाध्यक्ष उषा देवी सचिव सूरज कूमार रामघनी सिंह अर्जुन माझी रीवीलगंज संयोजक अमिताभ पाण्डेय मढ़ौरा संयोजक खुर्शीद आलम, कूणाल कुमार, दीपक मेहरा समेत संचालन निलेश सिंह ने किया।
यह भी पढ़े
नहाने के दौरान दाहा नदी में डूबने से छात्र की मौत,मचा कोहराम
छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु शपथ दिलाया गया
जदयू जिला कार्यालय छपरा में आयोजित की जाएगी जन संवाद कार्यक्रम : अल्ताफ
ED ने ऑनलाइन गेमिंग एप पर कसा शिकंजा, फ्रीज किए 25 करोड़ रुपए … 400 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा
मशरक की खबरें : चिकित्सक की हदयगति रूकने से सिलीगुड़ी में निधन,शोक सभा आयोजित
गुजरात से बाईक लेकर फरार आरोपी को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस को सौंपा।
अवकाश प्राप्त शिक्षक के निधन पर शोक
मशरक की खबरें : चिकित्सक की हदयगति रूकने से सिलीगुड़ी में निधन,शोक सभा आयोजित
अमनौर की खबरें : जमीन सर्वे को लेकर आम सभा कर किया गया जागरूक