राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को ले हुई जिला समन्वय समिति की बैठक

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को ले हुई जिला समन्वय समिति की बैठक
समन्वय से ही हासिल होगा लक्ष्य:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सहरसा,  (बिहार)


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में आगामी 22 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें जिले के 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल 400 मिलीग्राम की निश्चित खुराक कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करते हुए खिलायी जाएगी।

बच्चों को कुपोषण सहित अन्य कई प्रकार की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा चलाये गये इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जवाहर विकास भवन सभागार में विकास आयुक्त साहिला हीर की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक बीते बुधवार को हुई।

इस मौके पर सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के जिला समन्वयक मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी जय शंकर ठाकुर, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, यूनिसेफ के एसएमसी मजहरूल हक,

बंटेश नारायण मेहता, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कंचन कुमारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

समन्वय से ही हासिल होगा लक्ष्य:
बैठक को संबोधित करते हुए विकास आयुक्त साहिला हीर ने बताया आगामी 22 अप्रैल को जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम चलाया जाना है। सरकार द्वारा 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण सहित अन्य कई प्रकार की परेशानियों से बचाव के लिए आयोजित किये गये इस कार्यक्रम को परिणोद्योतक बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय बनाये रखना बहुत जरूरी है। यह एक व्यापक कार्यक्रम है जिसका जिले में अनुमानित लक्ष्य 12 लाख 37 हजार से अधिक है। इस बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं हितधारी संगठनों के कर्मियों बीच समन्वय स्थापित होना बहुत जरूरी है। तभी हम इस लक्ष्य को हासिल कर पायेंगे।

प्राइवेट स्कूल संगठनों के प्रतिनिधियों एवं संचालकों से भी लिया जाएगा सहयोग:
जिलें के प्राइवेट विद्यालय संगठनों के प्रतिनिधियों एवं संचालकों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन सर्वोदय सेन्ट्रल स्कूल, सहरसा के प्रांगण में किया गया। जिसमें प्राइवेट टीचर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष राम सुन्दर साह, चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएसन के अध्यक्ष मुकेश कुमार झा सहित प्राइवेट स्कूलों के संचालकों द्वारा इस राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम के आयोजन हेतु अपनी सहमति प्रदान की गयी है।

यह भी पढ़े

क्या हमें स्वास्थ्य को लेकर नया दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है?

सहारा इंडिया में जमा अपना पैसा लौटने का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी

क्या डिजिटल चैनलों पर रोक आवश्यक है?

छठव्रतियों ने किया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!