जिला पार्षद ने 15वें वित्त आयोग मद की राशि पीएचसी पानापुर को दी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा ,पानापुर ,सारण (बिहार)
पानापुर(सारण)जिला पार्षद अर्चना सिंह ने वैश्विक महामारी कोविड 19 की रोकथाम हेतु अपने 15वें वित्त आयोग के अनटाइड अनुदान मद की राशि पीएचसी पानापुर में जीवन रक्षक सामग्रियों के लिए दी।जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह ने बीडीओ मो.सज्जाद के माध्यम से मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ,सारण को आवेदन देकर पीएचसी पानापुर में जीवन रक्षक सामग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।प्रेषित पत्र में उन्होंने पीएचसी पानापुर के लिए 20 बेड ,ऑक्सीजन सिलेंडर 15 ,ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर 5 ,बायोपैट मशीन 2, निमुलाइजर मशीन 5 ,वेंडिलेटर मशीन के अलावे दो सौ पीपीई किट उपलब्ध कराने की मांग की है।उन्होंने कहा कि आज हर पीड़ित लोगों के जानमाल की सुरक्षा की सबसे बड़ा लक्ष्य है।