जिला पार्षद ने पौधा लगा पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बसन्तपुर की जिला पार्षद उमा देबी
तथा उनके पत्ति श्रीकृष्णा साह सोमवार को जनता महा बिद्यालय
हुसेपुर के प्रांगण में 23 आम का
पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का
संदेश दिया । उन्होंने कहाकि पर्यावरण संरक्षण कर के ही हम
स्वच्छ वातावरण तथा जीवन की
कल्पना कर सकते है ।आज पूरा
विश्व पर्यावरण की महत्ता को समझ
रहा है, तथा इसको बंचाने के लिय
कदम उठाए जारहे है । यह समस्या
पूरे विश्व के लिय है ।उन्होंने कहाकि
27 पौधे एक सप्ताह बाद पुनः इस
प्रांगण में लगाए जाते है । उन्होंने
कहा कि किसी स्कूल में अगर पौधे
लगाने के लिय हमे सूचना मिलेगी
तो वहां पौधे लगाए जाएंगे ।महा बिद्यालय के प्राचार्य प्रो.धीरज कुमार
ने इसके लिय उमा देबी तथा श्रीकृषणा साह की इस कदम की
प्रसंशा की । मौके पर देबीलाल शर्मा,
प्रो. बिजय कुमार शर्मा, प्रो. अजय
कुमार श्रीवास्तव, प्रो. कृष्णा सिंह,
प्रो. अनिल कुमार पांडेय, प्रो. सुनील
कुमार राय आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया विधायक ने भोजपुरी फ़िल्म तनी होखे द बियाह की शूटिंग का किया शुभारंभ
5 बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या