जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान  ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ  किया बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान  ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ  किया बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ से  मुकुल कुमार गुप्ता भा. प्र. से.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अवसर पर सिवान जिलांतर्गत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 18 से 19 वर्ष के युवा को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु प्रचार प्रसार के साथ साथ जागरूकता अभियान को चलाना सुनिश्चित करे।

इसके साथ ही जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रखंडवार सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रति मतदान केंद्र कम प्रपत्र प्राप्त करने वाले बीएलओ को चिन्हित करते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रपत्र की प्राप्ति के साथ उनकी ऑनलाइन प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा मतदान केंद्रवार हाउस टू हाउस सर्वे में चिन्हित किए गए मृत मतदाता और परमानेंटली शिफ्टेड मतदाता का नाम भी विलोपित करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा दस हजार से ज्यादा प्रपत्र 6 प्राप्त करते हुए सफल निष्पादन के लिए दारोंदा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सिवान की प्रशंसा भी की गई।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सिवान, अपर समाहर्ता सिवान, अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर, अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज, डीसीएलआर सिवान सदर/महाराजगंज , उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान, अवर निर्वाचन पदाधिकारी महाराजगंज और सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी/सभी सीडीपीओ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

एक दिसंबर से बिहार के सभी सरकारी स्कूल क़ी समय सारणी बदल जाएगी

बोलेरो की ठोकर से खेत देखकर आ रहे बुजुर्ग की मौत परिजनों में हाहाकार

कोर्ट में लंबित मामलों के क्या कारण हैं?

ट्रेनिंग के बाद सारण कमिश्नरी के तमाशा हेडमास्टरों को दिया गया सर्टिफिकेट

अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र का हुआ चयन

मुजफ्फरपुर डीएम ने एनएच 28 का कई जगहों पर किया निरीक्षण

सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!