जिला स्तरीय समिति ने मॉडल एचडब्ल्यूसी का किया गया दौरा, आधारभूत संरचना को शत प्रतिशत लागू करने के लिए मिलती है अनुदान राशि: डीपीएम
मॉडल एचडब्ल्यूसी को ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लागू किया जाए: प्रमुख
सीएचओ द्वारा कमिटी के समक्ष सुविधाओं का अवलोकन कराया गया: डीटीएल
श्रीनारद मीडिया, कटिहार, 01 मार्च।
केयर इंडिया के डीटीएल एवं 15वें वित्त आयोग के डीसी के नेतृत्व में ज़िले के कोढ़ा प्रखंड के मॉडल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) दिघरी का जिला स्तरीय समिति (15 वें वित्त आयोग) के सदस्यों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया। पिछले 4 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 वें वित्त आयोग की बैठक के दौरान इस जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया था। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के डीपीआरओ के प्रतिनिधि के रूप में नोडल अधिकारी रतनजीव कुमार कर्ण, कटिहार सदर प्रखंड की प्रमुख सोनी कुमारी एवं सिनिया पश्चिमी के मुखिया मुकेश पासवान, स्थानीय दिघरी पंचायत के उप मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि महम्मद अशफ़ाक, डीपीएम भगवान प्रसाद वर्मा, डीएमएनई अखिलेश कुमार सिंह, बीएमएनई आशीष कुमार, एचडब्ल्यूसी की सीएचओ पल्लवी कुमारी एवं अमृता कुमारी, एएनएम विद्या भारती एवं रेणु कुमारी, केयर इंडिया के डीटीएल प्रदीप बेहरा, सीफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, 15 वें वित्त आयोग के डीसी मुकेश पाण्डेय, डीपीएचओ मनीष एवं ईमोन दास, निशांत आर्या सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।
आधारभूत संरचना को शत प्रतिशत लागू करने के लिए मिलती अनुदान राशि: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम भगवान प्रसाद वर्मा ने बताया कि ज़िले में रोगों की पहचान एवं निगरानी को लेकर 15 वें वित्त आयोग से मिली राशि का उपयोग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में नया रोग फैले नहीं या इसकी कोई आशंका तो नहीं हैं, इसके लिए प्रखंड स्तर पर प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। जिसके तहत 15वें वित्त आयोग की ओर से अगले पांच वर्ष के लिए जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य प्रणाली के अलावा आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए अनुदान मिलने वाली है। जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश के आलोक में 15 वें वित्त आयोग के लिए गठित जिला स्तरीय कमिटी में शामिल जनप्रतिनिधियों द्वारा मॉडल एचडब्ल्यूसी का परिभ्रमण कराया गया। क्योंकि यही मॉडल ज़िले के सभी एचडब्ल्यूसी में तब्दील करना है। हालांकि जिला स्तरीय टीम के द्वारा अवलोकन के दौरान कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है जिसको अविलंब पूरा कर लिया जाएगा।
मॉडल एचडब्ल्यूसी को ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लागू किया जाए: प्रमुख
15 वें वित्त आयोग के लिए गठित जिला स्तरीय कमिटी की सदस्य सह सदर प्रखंड की प्रमुख सोनी कुमारी ने कहा कि जिलाधिकारी उदयन मिश्रा की अध्यक्षता में 15 वें वित्त आयोग की बैठक के दौरान जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया था। जिसके तहत जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में सरकार की ओर मिलने वाली सुख सुविधाओं में टेलीकंस्लटेंसी, जांच, एनसीडी, परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, पोषण एवं प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) सहित 12 प्रकार की सुख सुविधाओं का अवलोकन करने के लिए दिघरी स्थित एचडब्ल्यूसी का दौरा किया गया। ताकि पूरे जिले में इसी तरह की व्यवस्था को लागू किया जाए। इसके साथ ही ज़िले के सभी जनप्रतिनिधियों को जागरूक करते हुए बुनियादी स्वास्थ्य ढांचा को लागू करने के लिए हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है।
सीएचओ द्वारा कमिटी के समक्ष सुविधाओं का अवलोकन कराया गया: डीटीएल
केयर इंडिया के डीटीएल प्रदीप बेहरा ने बताया कि ज़िले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत दिघरी गांव स्थित मॉडल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियो द्वारा उन्मुखीकरण को लेकर भ्रमण किया गया। ताकि यही मॉडल ज़िले के सभी एचडब्ल्यूसी में लागू कराया जा सके। क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा विगत 5 फरवरी को इसी मॉडल का अवलोकन कर ज़िले के सभी केंद्रों को तब्दील करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। वहीं स्थानीय सीएचओ के द्वारा जिला स्तरीय समिति के समक्ष एचडब्ल्यूसी में ग्रामीणों को दी जाने वाली सुख सुविधाओं से अवगत कराया गया।
यह भी पढ़े
अमनौर में विद्यालय का ताला तोड़कर चोर 14 बोरी चावल ले उड़े
क्या कर्नाटक में भाजपा की रणनीति येदियुरप्पा ही तय करेंगे?
बिहार में शहीद बेटे का स्मारक बनाने पर जेल,क्यों?