काव्य पाठ में अरविंद , काजल व अप्सरा नाज ने लहराया परचम
- संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पंचदेवरी में आयोजित हुई थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता
जिले के 11 स्कूलों के 399 छात्र छात्रा हुए थे शामिल
श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी
पंचदेवरी, एक संवाददाता । पंचदेवरी में रविवार को सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा क्रांतिधारा कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता, संगोष्ठी सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के 11 स्कूलों के 399 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस आयोजन में एकल गीत, काव्य पाठ, समूह गीत, सामूहिक नृत्य व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । एकल गीत में प्रथम स्थान पंचदेवरी की शिल्पी कुमारी द्वितीय स्थान नाज़नीन प्रवीण व तृतीय स्थान इसी प्रखंड की रोशनी कुमारी ने हासिल किया । काव्य पाठ में इसी प्रखंड के आशीर्वाद पांडेय ने प्रथम स्थान, काजल सिंह ने द्वितीय स्थान और अप्सरा अनाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । समूह गीत में बिहार विकास सीबीएसई स्कूल मंझरिया की छात्रा उन्नति श्रीवास्तव, गुलनाज व सनम खातून ने परचम लहराया । वही इसी स्कूल की प्रज्ञा राय, प्रिया कुमारी, पुष्पा, स्नेहा, तनु कुमारी ने सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान हासिल किया । चित्रकला में कुचायकोट के छात्र मुरली पांडेय ने जिले के स्वतंत्रता सेनानी फतेह बहादुर शाही की प्रतिमा बनाकर अपना परचम लहराया । सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा प्रत्येक प्रतियोगिता से 5 छात्र छात्राओं को संत्वाना पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीवान जिले के बंसतपुर प्रखंड के बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बृज किशोर दुबे, शिक्षाविद विवेकानंद मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक काशीनाथ गुप्ता, सुधांशु पांडेय आदि ने अपने जिले के क्रांतिकारियों को याद किया । मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ दुर्गाचरण पांडेय, डॉ प्रशांत चेतन, अनिकेत मिश्रा, अजय कुमार पांडेय, रवि रंजन श्रीवास्तव, शहाबुद्दीन अंसारी, सत्येंद्र सिंह, अजीत द्विवेदी, सुनील कुमार गुप्ता, रामनरेश मिश्रा , सुनील पांडेय, योगेश गुप्ता, बबलू गिरी आदि थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निर्मित शिक्षक काशीनाथ गुप्ता व संचालन शिक्षक जनार्दन ओझा ने किया ।