Breaking

वितरहित शिक्षकों का जिलास्तरीय सम्मेलन धनौरा में सम्पन्न

वितरहित शिक्षकों का जिलास्तरीय सम्मेलन धनौरा में सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत गगनदेव नारायण सिंह उच्च धनौरा में वितरहित शिक्षकों का जिलास्तरीय सम्मेलन जिला सचिव अशोक सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
जांच के नाम पर वर्ष दो हजार सोलह से ही जिले के तमाम वितरहित शिक्षकों का अनुदान राशि बकाया है।
हर वर्ष दर्जनों शिक्षक विद्यालय से बिना अनुदान राशि लिए सेवा से अवकाश ग्रहण कर रहे हैं फिर भी सरकार को कोई चिंता नहीं है ।
विधानपरिषद चुनाव के पूर्व आश्वासन एवं सरकार की पहल कुछ देखने को मिली लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुआ ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो गई।

सरकार एवं विभाग जांच के नाम पर वितरहित शिक्षकों को मानसिक एवं आर्थिक शोषण करते आ रही है। कई शिक्षक तो अनुदान के अभाव में दम तोड़ दिए।वितरित शिक्षकों का कहना है कि जिस आशा एवं विश्वास के साथ विद्यालय में सेवा दिए उसको लालू एवं नीतीशजी की सरकार ने पानी फेर दिया। जब जब चुनाव नजदीक आता है राजनैतिक दल हमारी वोट के लिए घरियाली आंशू बहाना शुरू कर देते हैं हम लोगों का हितैषी कोई दल नहीं है अन्यथा हमारी स्थिति आज कुछ और होती।

सरकार एवं विभाग एक ओर जहां हर पंचायत में उच्च विद्यालय खोलने हेतु जमीन एवं शिक्षक की तलाश कर रही है वहीं पुर्व से कार्यरत वितरहित शिक्षकों को नजरंदाज कर दोहरे चरित्र को चरितार्थ किया है।
जिला सचिव अशोक सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि वितरहित विद्यालयों के पास शिक्षक, छात्र,भवन, परिसर, उपस्कर, पुस्तकालय लाईब्रेरी कक्ष सबकुछ उपलब्ध रहने के बावजूद भी सरकार हमें पूर्ण रूपेण अधिग्रहण नहीं किया। बच्चों के परीक्षा-परिणाम के आधार पर जो अनुदान मिलता है वह भी आठ वर्षों से बाकी है जो जांच के नाम पर लटकाएं हुए हैं।

वक्ताओं ने कहा कि अनुदान स्थापना स्वीकृति के समय जो मापदंड था उसी के अनुसार जांच होनी चाहिए। विभाग के पत्रांक 1021 के अनुसार यह नियम था कि एक किलोमीटर के परिधि में कोई भी मध्य विद्यालय उत्क्रमित नहीं होगा फिर अपने ही आदेश को नजरंदाज कर सरकार विद्यालय को उत्क्रमित कर माध्यमिक विद्यालय खोले रही है।

कार्यक्रम में चंद्रमोहन सिंह, रणवीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, निर्भय सिंह,अमरेश गिरि, नंदकिशोर सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह राकेश कुमार सिंह,जाफर साहेब,धुरवनरायण सिंह,अरूण कुमार सिंह रणजीत सिंह, अशोक सिंह अभिमन्यु कुमार सिंह, रविराज सिंह, मुन्ना उपाध्याय,दीपक सिंह मुख्य रूप से सामिल हुए।

यह भी पढ़े

विद्या भारती बिहार क्षेत्र स्तरीय तीन दिवसीय अंग्रेजी आचार्य कार्यशाला शुभारंभ

सुरक्षित गर्भपात को बढ़ावा देने को एमटीपी एक्ट को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित:

महम्मदपुर में सीएसपी से चालीस हजार रुपये की लूट

मांझी की खबरें : शहादत दिवस समारोह को सफल बनाने को लेकर जनसंपर्क

Leave a Reply

error: Content is protected !!