एनटीईपी-टीबी नोटिफिकेशन बढ़ाने को लेकर जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आयोजित 

एनटीईपी-टीबी नोटिफिकेशन बढ़ाने को लेकर जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

विभागीय स्तर के साथ निजी एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीबी मरीजों का किया जा रहा नोटिफिकेशन: सीडीओ

निजी चिकित्सकों को टीबी मरीज़ों की शिनाख़्त करने को लेकर दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश: राजेश शर्मा

श्रीनारद मीडिया,  पूर्णिया,  (बिहार):

पूर्णिया जिले को यक्ष्मा रोग (टीबी) मुक्त बनाने के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के सभागार में नेशनल ट्यूबक्यूलोसिस एलिमिनेशन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत टीबी नोटिफिकेशन के संबंध में जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज़िला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मिहिरकान्त झा, जिला टीबी एड्स समन्वयक राजेश कुमार शर्मा, डीईओ अमित कुमार,

सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, केएचपीटी के डीएल अरुणेंदु झा, लेखापाल रवि, वर्ल्ड विजन इंडिया के डीएल अभय श्रीवास्तव, फील्ड कर्मी रूदल कुमार, रीच इंडिया के डीएल चंदन कुमार सहित ज़िले के सभी एसटीएस, एसटीएलएस, लैब टेक्नीशियन एवं यक्ष्मा सहायक के अलावा कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।

विभागीय स्तर के अलावा निजी एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीबी मरीजों का किया जा रहा है नोटिफिकेशन: सीडीओ
समीक्षा बैठक के दौरान सीडीओ डॉ मिहिरकान्त झा ने  ज़िले के सभी एसटीएस, एसटीएलएस, एलटी एवं यक्ष्मा सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि टीबी मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का गृह भ्रमण कर आईएनएच की गोली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा निजी एवं सार्वजनिक स्थलों से टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन किया जा रहा है। फिलहाल जिले में 2602 टीबी मरीजों का इलाज़ किया जा रहा है।

इसके साथ ही टीबी मरीज का नोटिफिकेशन करते हुए बैंक खाता विवरणी, चिकित्सक का प्रीस्क्रिप्शन और आधार कार्ड का पूरा ब्योरा स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है। ज़िले के सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी संक्रमित मरीजों की जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तरह से निःशुल्क की गई है। किसी भी व्यक्ति को टीबी से संबंधित कोई लक्षण दिखाई पड़े तो तत्काल सरकारी अस्पताल भेज कर उसकी जांच एवं उपचार करने में हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है।

 

निजी चिकित्सकों से मिलकर टीबी मरीज़ों की शिनाख़्त करने को लेकर दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश: राजेश शर्मा
जिला टीबी एड्स समन्वयक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ज़िले में टीबी के नए संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ाने के लिए जिले के सभी एसटीएस, एसटीएलएस, लैब टेक्नीशियन एवं यक्ष्मा सहायकों के द्वारा निजी चिकित्सक के अलावा उनकी जांच घरों में जाकर टीबी से संबंधित जानकारी को शेयर करते हुए टीबी के नए मामले को अधिक से अधिक करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। जिले के लगभग 128 चिकित्सकों की जिम्मेदारी अलग-अलग सौंपी गई है।

 

जिसमें एसटीएस उमेश कुमार, अनिलानंद झा, अमित कुमार, कुंदन कुमार, विभाष कुमार, देवेंद्र कुमार, धीरज कुमार निधि को 10/10 चिकित्सकों से मिलकर नोटिफिकेशन के लिए बातचीत करना है। वहीं एसटीएलएस अखिलेश कुमार को आठ जबकि एसटीएस पूजा कुमारी, श्वेता कुमारी, नूर आफसा,
ममता कुमारी एवं राकेश कुमार सिंह को पांच/पांच के साथ ही वर्ल्ड विज़न इंडिया के चंदन कुमार को 10 चिकित्सकों से मिलकर उनके जांच घरों से टीबी बीमारी से संबंधित मरीज़ों का नोटिफिकेशन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़े

जलालपुर के मंगलम कृष्णन को सीयूईटी में मिला 94 फीसदी अंक

जयप्रकाश यादव बने जदयू के राज्य राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य बधाइयों का लगा तांता

NDA की बैठक के लिए जुटे दिग्‍गज,क्यों?

सारण निवासी व भोजपुर DM को मिला भूमि सम्मान

डॉ. संजीव कुमारी की पुस्तक “शिव पुरोहित: जंगम” इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज 

यदि ‘सहारा’ में आपके भी पैसे फंसे थे;तो अब वापस मिलेगी पूरी रकम, मोदी सरकार ने लॉन्च किया ‘सहारा रिफंड पोर्टल’

सिसवन की खबरें :दलित बस्ती में आंबेडकर पर परिचर्चा  आयोजित

खाना बनाने के दौरान बच्चा झुलसा,सदर अस्पताल  रेफर

उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया मशरख प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

भगवानपुर: प्रेम प्रसंग में युवक को बंधक बना पीटकर किया अधमरा

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!