आईसीडीएस कार्यालय में जिला स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र शुरू
-जिलाधिकारी ने की शुरुआत, पोषण के पांच सूत्रों का उपयोग करने की दी सलाह
– परामर्श केंद्र में लोगों को मिलेगी पोषण सम्बन्धी जानकारी
– परामर्श केंद्र में जिलाधिकारी ने की गर्भवती महिला की गोदभराई
– केंद्र में लगाया गया पोषण पदार्थों का स्टॉल
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार )
जिला समाहरणालय के आईसीडीएस कार्यालय के बाहर पोषण परामर्श केंद्र की शुरुआत जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा की गई। परामर्श केंद्र द्वारा जरूरतमंद लोगों को पोषण सम्बन्धी सभी जानकारी दी जाएगी। उद्घाटन के पश्चात जिलाधिकारी राहुल कुमार ने केंद्र में उपलब्ध विभिन्न स्टालों का निरक्षण करते हुए उससे होने वाले फायदों की जानकारी ली। परामर्श केंद्र में पोषण वाटिका, पोषण पदार्थ के साथ-साथ कुपोषण राक्षस की भी स्टॉल लगाई गई थी जिससे लोगों को पोषण के लिए क्या उपयोग करना है और क्या नहीं इसकी जानकारी दी जा सके। उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी राहुल कुमार के साथ डीडीसी मनोज कुमार, आईसीडीएसडीपीओ शोभा सिन्हा, पोषण अभियान की जिला समान्यवक निधि प्रिया, परियोजना सहायक सुधांशु कुमार, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना के जिला समन्वयक संजीव घोष, सहायक नितिन कुमार, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, सेविकाएं आदि उपस्थित रहीं ।
सही पोषण के लिए पांच सूत्रों का करें उपयोग : जिलाधिकारी
इस मौके पर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा लोगों को पोषण की सही जानकारी देने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा 16 से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक पोषण परामर्श केंद्र स्थापित किए गए हैं जिससे कि लोगों में पोषण के प्रति जागरूकता लाई जा सके। पोषण परामर्श केंद्र से लोगों को पोषण के पांच सूत्रों की जानकारी दी जाएगी जिसमें बच्चे के पहले हजार दिन का महत्व , जरूरी पौष्टिक आहार, एनीमिया, डायरिया के नियंत्रण, स्वच्छता एवं साफ सफाई की उपयोगिता की जानकारी दी जाएगी। लोगों को इसे अपने जीवन में उपयोग में लाना चाहिए जिससे कि देश में कुपोषण की समस्या को खत्म किया जा सके।
परामर्श केंद्र में जिलाधिकारी ने की गर्भवती महिला की गोदभराई :
परामर्श केंद्र में जिलाधिकारी ने गर्भवती महिला की गोदभराई भी की। गोदभराई के बाद जिलाधिकारी ने उसे पोषण के सूत्रों का पालन करने, नियमित स्वास्थ्य जांच करने, पौष्टिक आहार का सेवन करने की सलाह दी जिससे कि उसका होने वाला बच्चा स्वस्थ पैदा हो। जिलाधिकारी ने उसे नियमित आंगनवाड़ी केंद्र जाकर पोषण सम्बन्धी जानकारी लेने की भी सलाह दी।
केंद्र में लगाया गया पोषण पदार्थों का स्टॉल :
पोषण परामर्श केंद्र में विभिन्न पौष्टिक आहार का स्टॉल भी लगाया गया था जिससे लोगों को उसकी उपयोगिता की जानकारी दी जा सके। स्टॉल से लोगों को पोषण वाटिका द्वारा घर में रसायन रहित खाद्य पदार्थों के निर्माण की जानकारी तो पोषण विविधता द्वारा जरूरी खाद्य पदार्थों की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े
लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.
बिहार के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन कैदियों की मौत.
बिहार वुमेंस फुटबॉल लीग में मोतिहारी व सीवान के बीच होगी फाइनल भिड़ंत.
बिहार विधानसभा में बवाल, RJD विधायक हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजे गए अस्पताल.
पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप हिरासत में