25 और 26 सितम्बर 2023 को होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
18 से 20 सितम्बर 2023 तक लिए जायेगें आवेदन.
15 से 35 वर्ष होगी आयु सीमा,
विभिन्न विधाओं में ले सकेंगे भाग.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर अपर समाहर्त्ता मो० मुमताजआलम ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय युवा महोत्सव से संबंधित एक आयोजित की.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष 25 एवं 26 सितम्बर 2023 को गर्ल्स स्कूल परिसर छपरा स्थित प्रेक्षा गृह में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए युवा कलाकारों से 18 से 20 सितम्बर 2023 तक पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक युवा महोत्सव में भाग लेंने हेतु आवेदन विहित प्रपत्र में अनुमंडल कार्यालय सदर छपरा में प्राप्त किये जाएगें. आवेदन पत्र के साथ आवेदकों को उम्र प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा.
बैठक में महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 में राज्य के सहभागिता हेतु विभिन्न विधाओं से संबंधित कलाकारों का जिला स्तर पर इस उत्सव के माध्यम से चयन किया जाएगा. चयनित कलाकार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लें सकेंगे. युवा उत्सव में 15-35 वर्ष के युवा कलाकार विभिन्न विधाओं के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते है.
युवा उत्सव में समूह गायन, समूह लोकनृत्य, लघु नाटक (हिन्दी और अंग्रेजी), शास्त्रीय नृत्य, (कथक, ओडीसी, भारतीय नाट्यम, कुचिपुड़ी, मणिपुरी) शास्त्रीय गायन (एकल) हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटकी, चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र, भारतीय वाद्य वादन में सितार, गिटार, बॉसुरी, तबला, वीणा, मृदंग, वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई पखावज, वक्तृता एवं हारमानियम सुगम कला में पारंगत कलाकारों का चयन किया जाएगा.
वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई एवं पखावज विद्याएं राष्ट्रीय युवा उत्सव की प्रतियोगिता श्रेणी में सम्मिलित नहीं हैं साथ ही लोक गाथा एवं एकल लोकगीत राष्ट्रीय युवा उत्सव की प्रतियोगिता श्रेणी के अंतर्गत सम्मिलित नहीं है. चाक्षुष कला राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिता श्रेणी में सम्मिलित नहीं है.
यह भी पढ़े
सारण पुलिस सजग और तत्पर, विगत सप्ताह में की 278 गिरफ्तारियां
स्किल इंडिया डिजिटल ने विकास में क्या भूमिका निभाई है?
मशरक : पूर्व में बिक्री जमीन को जालसाजी कर जमाबंदी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज
अंतर्राष्ट्रीय रामकथा वाचक राजन जी महाराज ब्रिटिश संसद द्वारा लंदन में हुए सम्मानित।
दसवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजन को लेकर बैठक
सीएचसी मशरक में रसोई का हुआ उद्घाटन