हेतमापुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण  

हेतमापुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, यूपी (बिहार):

यूपी के  बाराबंकी के तहसील रामनगर क्षेत्र अंतर्गत हेतमापुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टीमर के माध्यम से बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण कराया जाए तथा बाढ़ प्रोटोकॉल का पूर्णता अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान फसल नुकसान राशन वितरण ग्राम वासियों से वार्ता राशन वितरण की स्थिति, बाढ़ चौकियों की स्थिति, सीएससी का संचालन, पशुओं की सूची, कोटेदारों की सूची,  वितरण लिस्ट सहित संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि फसलों का आकलन कर लिया जाए कि कितना नुकसान हुआ है जिससे जो मदद हो सकेगी की जाएगी।

राशन का वितरण समय-समय पर कर लिया जाए तथा सूची भी अपडेट रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि चारा भूसा की आवश्यकता से अधिक स्टोरेज ना किया जाए, जिससे वितरण करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े। यह जिम्मेदारी सुनिश्चित करना प्रधान, पशु चिकित्सा अधिकारी का है।

निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि बाढ़ क्षेत्र में राशन वितरण के लिए 3 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण सहित सूची भी अंकन किया जाए और समय-समय पर अवगत भी कराया जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ क्षेत्र में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों सहित संबंधित जगह से गर्भवती महिलाओं की सूची प्राप्त कर उनको संबंधित प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्नेक वेनम प्रत्येक दशा में रखा जाए, जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना होने पाए। इसके उपरांत उन्होंने महादेवा में लोधेश्वर महादेव जी की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी रामनगर जिला पूर्ति अधिकारी अपर जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

राज्यों में PFI के ठिकानों पर NIA और ED का छापा

UNSC का स्‍थायी सदस्‍य बनाने में क्‍या है सबसे बड़ी दिक्‍कत ?

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत  नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!