जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सिधवलिया प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सिधवलिया प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया।निरीक्षण के दौरान प्रखंड और अंचल कार्यालय के कार्यों का समीक्षा बारी बारी से किया।इस दौरान आर टी पी एस कार्यों का जांच किया।जांच के क्रम मे ग्रामीणों ने अपनी शिकायते भी जिलाधिकारी से की।जिसमे बाढ़ राहत राशि का अब तक बाढ़ पीड़ितो के बैंक खाता मे नही पहुचनें के अलावा दाखिल खारिज मे पैसा लेने का आरोप लगाया गया। महम्मदपुर पंचायत के वार्ड 5, 6 ,7 ,14 और 15 नंबर में नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलने की भी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई।डी एम् ने अधूरे नलजल कार्य को दो दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया और शेष मामले जांच कर करवाई करने का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया।इसके बाद जिलाधिकारी ने काशी टेंगराही पंचायत का भी औचक निरीक्षण किया। जहां चल रही पंचायत की योजनाओ का भी निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान बीडियो अभीउदय सीओ उमेश नारायण पर्वत को कई दिशा निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों के आलवे दूसरे सभी प्रखंड और अंचल के कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दक्षिण गुजरात में टॉप मॉडल बनी छपरा की बेटी सिमरन
थानों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश-सुप्रीम कोर्ट
थानों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश-सुप्रीम कोर्ट
*शार्टशर्किट से लगी भीषण आग, सात रिहायशी झोपड़ियों सहित लाखों का सामान जलकर राख*
Raghunathpur के खुंझवा में 7 मार्च को लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह दवा वितरण शिविर