जिला पदाधिकारी ने दरौंदा के पकवलिया पंचायत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
“सक्षम बिहार – स्वावलंबी बिहार” अंतर्गत सात निश्चय -2 लक्षित स्वच्छ गाँव- समृद्ध गाँव के उददेश्य की प्राप्ति हेतु लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान- द्वितीय चरण अंतर्गत आज दिनांक 16 नवम्बर 2023 को जिला पदाधिकारी, सिवान के द्वारा दरौंदा प्रखण्ड के पकवलिया पंचायत अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी, दरौंदा, अंचलाधिकारी, दरौंदाप्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
साथ ही, ‘स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत उपयोगिता शुल्क देने – हेतु स्थानीय जन समुदाय को प्रेरित किया गया। जिला पदाधिकारी, सिवान के कुशल मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन की जा रही 92 पंचायतों में अभियान चलाकर 4902 परिवारों से प्रति परिवार 30 रू प्रतिमाह की कुल राशि एक लाख साठ हजार सात सौ बीस रूपये उपयोगिता शुल्क का संग्रहण किया गया।
यह भी पढ़े