जिलाधिकारी ने आदर्श वीएम मध्‍य विद्यालय का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने आदर्श वीएम मध्‍य विद्यालय का किया निरीक्षण
विद्यालय के जर्जर भवन के जगह नया भवन बनाने का डीईओ को दिया निदेश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिला पदाधिकारी सिवान  मुकुल कुमार गुप्ता ने आदर्श वी०एम० मध्य विद्यालय सिवान का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान पाया   की विद्यालय का भवन काफी जर्जर स्तिथि में है तथा विद्यालय भवन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय एवम निगरानी कार्यालय का संचालन किया जाता है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान को निदेश दिया गया की इन दोनों कार्यालयों को किसी अन्य भवन में संचालित करवाते हुए अनुपालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चि करेंगे। साथ ही विद्यालय के जर्जर भवन को नवनिर्मित करवाने का निदेश दिया।
जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों की उपस्थित पंजी एवम छात्र/छात्राएँ की नामांकित पंजी का अवलोकन किया गया। प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया की विभागीय निदेशानुसार फोटो एवम मोबाइल न० सहित शिक्षकों की सूची से संबंधित बोर्ड को बाहर में टंगवाना सुनिश्चित करें।
मध्याहं भोजन के निरीक्षण के क्रम मे पाया   की सूचना बोर्ड पर मेनू को अंकित नही कराया गया है तथा लगभग 12 बजे तक बच्चों को खाना नही खिलाया गया है। प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया की सभी बच्चों को मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन ससमय खिलाया जाए और शीघ्र मेनू को दीवार पर अंकित करना सुनिश्चित करे।
विधालय में छात्र छात्राओ के लिए अलग अलग शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। निरीक्षण के क्रम में शौचालय की स्थित काफी दयनीय पायी गयी और ये भी पाया   की छत्राओ के शौचालय को सही तरीके से नही घेरा गया है । जिला पदाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया की प्रथम प्राथमिकता के आधार पर सही ढंग से छात्र एवम छात्राओ के लिए शौचालय का रिमोडलिंग तथा मरम्मती करवाना सुनिश्चित करें।
साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय के अंदर एवम बाहर परिसर का नियमित रूप से साफ – सफाई और विद्यालय के अंदर रंग – रोगन करने का निदेश दिया गया।प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया की नियमित रूप से प्रबंध समिति की बैठक आयोजित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई करना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही छात्र/ छात्राओ का पठन- पाठन सुचारु रूप से करने का निदेश दिया गया।

यह भी पढ़े

Sawan 2023:सावन में हरी चूड़ियां क्यों पहनती हैं सुहागिनें?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

Sawan 2023: सावन के महीने में क्यों की जाती है भोलेनाथ की पूजा?

दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश, 2023 विवाद और वाद का क्या विषय रहा है?

सरकारी विद्यालय :   120  नामांकित छात्राओं को पढ़ाने के लिए  14 शिक्षक

एक माह के प्रशिक्षण ले लौटे बीडीओ ने कहा प्रशिक्षण से होता है कार्य शैली में गुणात्मक सुधार

UCC: समान नागरिक संहिता लाने का सही समय-मुख्तार अब्बास नकवी

बिहार में शिक्षक भर्ती पर बवाल, पटना के गांधी मैदान में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चटकाई लाठी

विजयीपुर के घनश्याम मिश्रा हत्याकांड के चौथे अभियुक्त कबिलास मल्लाह को SIT ने किया गिरफ्तार

फ्रांस में दंगा रोकने के लिए अगले कुछ घंटे निर्णायक होंगे-गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन

जीते जी निज स्वरूप को जानना जरूरी -स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी

एडीओ पंचायत के सेवानिवृत होने पर सम्मानित कर दी गयी विदाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!