जिलाधिकारी ने अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कंधवारा का किया निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा प्रहरी एवं अनुसेवी अनुपस्तिथ पायी गयी
रसोई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गयी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिला पदाधिकारी सिवान मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा अम्बेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कंधवारा , सिवान का औचक निरीक्षण किया गया।
आंबेडकर आवासीय विद्यालय बालिका उच्य कंधवारा सिवान के निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा प्रहरी एवं अनुसेवी अनुपस्तिथ पायी गयी। जिला कल्याण पदाधिकारी सिवान को इनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर करवाई करने के निदेश दिए।
279 स्वीकृत छात्रों के विरूद्ध 215 छात्राओं का नामांकन हुआ है। लक्ष्य के अनुसार छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
शिक्षकों की उपस्तिथि के निरीक्षण के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया की सचिव महोदय के आदेश के आलोक में स्थानांतरित सभी 8 शिक्षकों को विरमित कर दिया गया है और सोमवार तक 5 नए शिक्षक योगदान कर लेंगे।
शौचायलय की सफाई निराशाजनक पायी गयी। रसोई घर की स्तिथि भी संतोषजनक नहीं पायी गए। जिला पदाधिकारी द्वारा शौचालय को प्रतिदिन साफ़ – सफाई रखने का निदेश दिया गया। साथ रसोई घर में नए बर्तनो में खाना बनवाने तथा खाना की गुणवत्ता में सुधार लाने का निदेश दिया गया। साथ ही ख़राब CCTV कैमरा की ठीक कराने के निदेश दिए गए।
यह भी पढ़े
जिलाधिकारी ने कंधवारा प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
सीवान डीएम ने पर्यवेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण
मानव तस्करी के प्रमुख कारण और प्रभाव क्या है?
आधुनिक युवाओं के लिये बुद्ध की प्रासंगिकता क्यों है?
भारत में 6G प्रौद्योगिकी का संभावित प्रभाव क्या है?
भारतीय राज्यों के लिये राजस्व घाटे को कम करने के क्या लाभ हैं?