जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 के सम्बंध में जनप्रतिनिधियों के साथ हुआ बैठक का आयोजन

 

जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 के सम्बंध में जनप्रतिनिधियों के साथ हुआ बैठक का आयोजन
– बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों से की गई सहयोग की अपील
– लोग की जागरूकता ही संक्रमण को खत्म करने में होगा सहायक
– 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाना आवश्यक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया,  (बिहार):

कोविड-19 ओ खत्म करने के लिए लोगों की सतर्कता बेहद जरूरी है। लोगों की सावधानी ही संक्रमण को अन्य जगह फैलने से रोक सकता है। लोगों में संक्रमण के प्रति जागरूकता लाने एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र के लोगों को संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने के लिए जागरूक करने की अपील की।

लोगों की जागरूकता ही संक्रमण को खत्म करने में होगा सहायक:
बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर हर जगह तेजी से फैल रहा है। बहुत से लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं और यह उनके साथ उनके परिवार के लिए भी घातक साबित हो रहा है। इसे रोकने का सबसे सरल साधन लोगों की सतर्कता ही है। अगर लोग स्वयं में सतर्क रहेंगे तो यह दूसरे में फैलने की संभावना कम होगी क्योंकि लोगों के आपसी संपर्क से ही वह इस संक्रमण का शिकार होते हैं। इसलिए लोगों को जितना हो सके सामाजिक दूरी का ध्यान रखना चाहिए। जनप्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक स्तर पर इसके प्रति जागरूकता जरूरी है. इसलिए उन्हें इस कार्य में प्रशासन का पूरा सहयोग करना चाहिए। तभी हम संक्रमण को रोकने में सफल होंगे.

45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाना आवश्यक :
बैठक में जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को आपने क्षेत्र के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए भी जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा यह वैक्सीन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होगा जिससे लोग जल्द ही संक्रमण से उबरने में सफल हो सकेंगे। इसलिए लोगों को यह वैक्सीन जरुर लगवानी चाहिए। जनप्रतिनिधि द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए भी जागरूक करना चाहिए, क्योंकि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

सरकारी गाइडलाइंस का करें पालन :
कोविड संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा 15 मई तक नाईटकर्फ्यू लगाया गया है। राज्य भर में रात्री 09 बजे से प्रातः 05 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। बस/रेल/हवाई यात्रा पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। जिलाधिकारी ने सभी जिलावासियों से सरकारी गाइडलाइंस का पूर्णतः पालन करने का निर्देश दिया है। सभी स्कूल, कॉलेज व निजी शैक्षणिक संस्थान बन्द रहेंगे। सभी दुकान शाम 6 बजे तक, सभी सरकारी व निजी कार्यालय शाम 5 बजे तक बन्द किये जाने का निर्देश दिया गया है। सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंगमॉल, पार्क, जिम, उद्यान आदि पूरी तरह बन्द रखने के निर्देश दिए गए हैं. ढाबा, रेस्टोरेंट, भोजनालय में बैठकर खाना खाने को प्रतिबंधित किया गया है। लोग 09 बजे रात्री तक बाहरी स्थलों से भोजन लेकर घर जा सकते हैं या होम डिलीवरी की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह के आयोजनों पर रोक रहेगी। दफन/दाह संस्कार में अधिकतम 25 जबकि शादी या श्राद्ध कर्म में अधिकतम 100 व्यक्ति भाग ले सकते हैं। सभी धार्मिक स्थल 15 मई तक बन्द रहेंगे।

यह भी पढ़े

सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया एंबुलेंस चालक 

पटना में अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर में लगी आग, दम घुटने से मां और बेटे की मौत

गन्ने के रस से एक बार फिर से सेनेटाइजर बनना शुरू

भाजपा पदाधिकारी के परिजन की इलाज के अभाव में मौत, पार्टी नेताओं से लेकर अधिकारियों तक लगाते रहे गुहार

अक्टूबर और मार्च में बार-बार आ सकती है कोरोना की नई लहर, दूसरी लहर भी चलेगी लंबी

Leave a Reply

error: Content is protected !!