Breaking

जिलाधिकारी पहुंचे जिला स्कूल , छपरा नगर निगम की कमीशनिंग का लिया जायजा, दिए कई आवश्यक निर्देश 

 

 

जिलाधिकारी पहुंचे जिला स्कूल , छपरा नगर निगम की कमीशनिंग का लिया जायजा, दिए कई आवश्यक निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डीडीसी के निर्देशन में कराया जा रहा सीलिंग कार्य.

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा जिलाधिकारी राजेश मीणा शुक्रवार को जिला स्कूल पहुंचे. उन्होंने छपरा नगर निगम की कमिशनिंग कार्य तथा अन्य तैयारियों का जायजा लिया. डीएम ने चुनाव के लिए तैयार की जा रही ईवीएम मशीनों की चरणवार प्रक्रिया को देखा तथा कार्य में लगे मास्टर ट्रेनर तथा कर्मियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने छपरा नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी उप विकास आयुक्त के साथ मंत्रणा की तथा कई आवश्यक निर्देश दिए.

ईवीएम डिस्पैच और रिसीविंग के लिए काउंटर की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, तो वहीं मतगणना कक्ष में टेबल की भी संख्या के संबंध में बातें की. डिस्पैच, रिसीविंग, काउंटिंग, स्ट्रॉन्ग रूम इंचार्ज बनाने तथा रिजर्व के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति आदि का आदेश तैयार करने की जरूरत को बताया.

ज्ञात हो कि छपरा नगर निगम में सर्वाधिक 196 बूथ हैं, जिनपर 28 दिसंबर को मतदान होना है और जिनके लिए जिला स्कूल में ईवीएम की तैयारी जारी है. पार्षद, उप मुख्य पार्षद तथा मुख्य पार्षद पद के लिए मतदान केंद्रवार तीन सेट में ईवीएम तैयार किए जा रहे हैं. शुक्रवार को डिप्टी मेयर पद के लिए ईवीएम आरओ कमीशनिंग का कार्य खत्म होने के पश्चात मुख्य पार्षद पद के लिए सीलिंग का कार्य प्रारंभ हुआ. 16 से अधिक प्रत्याशी होने के कारण प्रत्येक मतदान केंद्र पर मुख्य पार्षद के लिए 2 बैलट यूनिट का उपयोग किया जा रहा है, जिनमे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बताते चलें की छपरा नगर निगम में मेयर पद के लिए 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

मौके पर उपस्थित सारण एसपी संतोष कुमार ने ईवीएम की सुरक्षा का आकलन किया तथा तैयारियों की समीक्षा की. ओएसडी रजनीश कुमार ने अपने पूर्व कार्यनुभवओं को साझा किया और बेहतर ढंग से कार्य कराए जाने के टिप्स दिए. छपरा नगर निगम के लिए 25 टेबल पर कुल 100 विशेषज्ञों के द्वारा ईवीएम आरओ सीलिंग का कार्य जारी है जिसे रविवार तक संपन्न कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.

पीसीसीपी को उपलब्ध करने के लिए कई सामग्रियों के पैकेट्स की भी तैयारी का कार्य जारी है. 25 तारीख को 101 पीसीसीपी को 12 काउंटर से ईवीएम हस्तगत कराई जाएगी. ईवीएम प्राप्ति के दिन इतने ही काउंटर पर ईवीएम की रिसीविंग का कार्य किया जायेगा जबकि एक स्पेशल काउंटर माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए होगा. सेक्टर को उपलब्ध कराई जाने वाली मशीनों को जिला स्कूल के पीछे वाले बड़े हॉल में रखा जायेगा. सेक्टर पदाधिकारी दरोगा राय चौक वाले प्रवेश द्वार से अंदर आ अपनी मशीनें जमा करा सकेंगे. छपरा नगर निगम के लिए 21 सेक्टर पदाधिकारी बनाए गए हैं, जो चुनाव के दिन अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करेंगे.

यह भी पढ़े

जामो मोड़ पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभिभावक, बाइक चालकों में मचा हड़कंप

बिहार के सीवान नगर परिषद में मतदाताओं को लुभा रहे प्रत्याशी

बिहार के मोतिहारी में चिमनी में विस्फोट, 8 लोगों की मौत:25 से अधिक लोग मलबे में दबे

सिधवलिया में सृजित किए जा रहे रोजगार के नए अवसर: नोपानी  

ज़िले के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पदस्थापित 30 सीएचओ को परिवार नियोजन से संबंधित किया गया प्रशिक्षित:

सारण स्नातक निर्वाचन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!