मशरक के चैनपुर गांव निवासी समेत 24 संवेदकों को जिलाधिकारी सारण ने दिया अनुज्ञप्ति
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी श्रीराम सिंह समेत 24 संवेदकों को जिलाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा कार्यालय कक्ष में विद्युत अनुज्ञप्ति वितरित किया गया। इस संबंध में पूर्व में विज्ञापन प्रकाशित कर अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन पत्र की मांग की गई थी। निर्धारित अहर्ता पूरी करने वाले सभी 24 संवेदक को अनुज्ञप्ति जिला पदाधिकारी के द्वारा हस्त गत कराया गया।
विद्युत अनुज्ञप्ति प्राप्त करने वालों में 24 संवेदको के साथ 21 सुपरवाइजर एवं 39 वायरमैन को भी शामिल किया गया। आपकों बता दें कि चैनपुर गांव निवासी श्री राम सिंह मेसर्स दिव्यांशु एण्ड निहाल इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर हैं।
वही जिलाधिकारी सारण के द्वारा प्रमाण पत्र मिलते ही बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह उर्फ मंटू सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,हरि ईंट उधोग के प्रोपराइटर कन्हैया राय,बिमलेश कुमार ,धर्मेंद्र सिंह बिजली,आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह,बंगरा मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह,बीडीसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह,दिनेश कुमार सिंह दवा दुकान,टुन्ना सिंह समेत अन्य लोगो ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़े
ट्रेन से कटकर युवक की हो गई मौत
NIA ने विस्फोटक और हथियार रखने के आरोप में TMC पंचायत उम्मीदवार को किया गिरफ़्ताार
4 महीने में 799 केस दर्ज कर बचाए 8.51 करोड़
मोतिहारी में शटर कटवा गिरोह का सरगना रियाजउद्दीन गिरफ्तार
World Population Day : क्या जनसंख्या नियंत्रण से समुचित विकास होगा?
बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसा की निंदा क्यों हो रही है?
क्या बम, बंदूक और बवाल बंगाल की पहचान बन गई है?