जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश*

 

जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा. जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 11:00 बजे पूर्वाह्न से आहूत की गई. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी की जिला में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा सभी प्रकार के उर्वरक निर्धारित मूल्य पर कृषकों को आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
उन्होंने आगे बताया कि उर्वरक के निर्धारित मूल्य में यूरिया नीम कोटेड 266 रुपए 50 पैसे 45 किलो प्रति बोरा, डी ए पी 1350 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एम ओ पी 1700 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एन पी के(12:32:16) 1470 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एन पी 1550 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, ए पी एस 1250 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, ए पी एस इफको 1250 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एस एस पी 645 रुपए 50 किलो प्रति बोरा है.
उन्होंने जानकारी दी की इफको के द्वारा जिला में कुल मांग का 20 से 22% तक उर्वरक की आपूर्ति की जाती है.
इस मात्रा को बढ़ाने के लिए एक अनुरोध पत्र लिखने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया.
उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने के लिए कृषि विभाग के पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय गठित टीम के द्वारा निरंतर जांच एवं छापामारी किये जाने की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी ने दी.
डीएम श्री समीर ने जिला में मिट्टी की जांच रिपोर्ट के अनुसार अच्छी फसल के लिए खाद देने की अनुशंसा करने का निदेश दिया.
बैठक में अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला कृषि पदाधिकारी, विधायकों के प्रतिनिधि एवं उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे.

 

यह भी पढे

समसामयिक सामाजिक सरोकार का सशक्त माध्यम रहा है चकचंदा

उप विकास आयुक्त ने डेंगू के मामले एवं रोकथाम को ले समीक्षात्मक बैठक में दिए कई आवश्यक निदेश.

डिजिटल पब्लिक गुड्स सार्वजनिक सेवा वितरण का बेहतर वैकल्पिक, कैसे?

मतदाता सूची में महिला एवं पुरुष लिंगानुपात के अंतर को दूर करने को चलाया जाएगा व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम – उप विकास आयुक्त

4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार:बेगूसराय में हुई छापेमारी

भारत में भाव न मिलने से बौखलाए कनाडाई PM,क्यों?

कनाडा के उच्चायुक्त को पांच दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश

गया में बाइक छिनतई गिरोह के दो अपराधी दबोचा गए

Leave a Reply

error: Content is protected !!