जिला समन्वय समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश

जिला समन्वय समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

खंनुआ नाले पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई रहेगी जारी,

टास्क फ्लो एप्प को किया लांच,

पदाधिकारियों के दायित्यों की होगी मॉनिटरिंग.

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा जिला समन्वय समिति की बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गई. बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी सभागार में सदेह उपस्थित रहे तो वहीं अनुमंडल व प्रखंड/अंचल स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

बैठक में सर्वप्रथम उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर प्रति शपथ दायर करने का निदेश देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि इसमें थोड़ी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तत्पश्चात सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को अपने-अपने कार्यालय के लिपिक एवं प्रधान लिपिक के द्वारा संधारित लॉगबुक का नियमित रूप से जांच करने हेतु निदेशित किया. समय से संचिकाओं को प्रस्तुत नहीं करने वाले सहायकों पर कार्रवाई करने की भी बात कही. बैठक में विभिन्न कार्यालय से संबद्ध महत्वपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा की गई.

जिलाधिकारी श्री समीर ने जिला लोक शिकायत निवारण में दायर परिवाद, माननीय उच्च न्यायालय में सी डब्ल्यू जे सी एवं एम जे सी से संबंधित चल रहे मामलों, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की. सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को प्राथमिकता के तौर पर प्रति शपथ हाईकोर्ट में दायर करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि सभी शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा में लॉग बुक के संधारण पर पूरा ध्यान दें, जिससे आदेश पत्रों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें. श्री समीर ने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक मैं दिए गए निर्देशों का परिणाम नजर आना चाहिए. लंबित मामलों को हर हाल में शून्य करें. उन्होंने सभी को कार्य संस्कृति का माहौल बनाने के क्रम में महत्वपूर्ण पंजियो को नियम के अनुसार नियमित रूप से अद्यतन करते रहने को निर्देशित किया. जाति आधारित गणना के कार्य को हर हाल में कल तक समाप्त करने का सख्त निदेश दिया .


खंनुआ नाले पर बने हुए अतिक्रमण को आगे भी हटाने का कार्य जारी रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निदेशित दिया. अतिक्रमण करने वालों को माइकिंग के जरिए सूचित करने की बात कही.
बैठक के अंत में उन्होंने एक नवनिर्मित एप्प ‘ टास्क फ्लो एप्प’ को लांच किया. इस एप्प के जरिए जिला के सभी पदाधिकारी को दिए गए दायित्वों की मॉनिटरिंग आसानी से की जा सकेगी.

बैठक में अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रेया श्री, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने बड़कागांव पंचायत को दिया दस लाख रुपया

भाजपा जिला मंत्री अवधेश को बीएलए 1 बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में जश्न

जैविक कॉरिडोर योजना अंतर्गत सारण जिले के किसानों ने किया  केवीके परिक्षेत्र का परिभ्रमण

झोला में हथियार लेकर रात मे घूम रहे बदमश को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!