Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
 प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिला योजना समिति की बैठक - श्रीनारद मीडिया

 प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिला योजना समिति की बैठक

प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिला योजना समिति की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

मा0 राज्यमंत्री, मा0 विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की आधारभूत आवश्यकताओं से सम्बन्धित कार्यो का दिया प्रस्ताव

मा0 मंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव कार्यो को पूर्ण करने का दिया निर्देश

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी )

जिला योजना वर्ष-2022-23 की बैठक मा0 मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 (शासन) व जनपद के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में मा.राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा,मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त मा0विधायक, मा0 जिलाध्यक्ष अन्य मा0 सदस्यगणों व जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह कि गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

जिला योजना समिति की अध्यक्षता करते हुए मा0 प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों के आवश्यक प्रस्ताव व सुझाव को गम्भीरता से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किए कि जनपद के विकास के दृष्टि से मा0 जनप्रतिनिधिगणों के आवश्यक प्रस्ताव व सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला योजना वर्ष-2022-23 में प्राप्त सभी प्रस्तावों को जनहितार्थ कराने पर बल दिया। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों ने अपने स्थानीय क्षेत्र विशेष से सम्बन्धित आधारभूत सुविधाओं की प्राप्ति के क्रम में मा0 प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।

जिसपर मा0 मंत्री ने आश्वस्त किया कि सभी जनप्रतिनिधियों के स्थानीय कार्यो के प्रस्ताव को संस्तुति प्रदान करते हुए व्यापक तौर पर जनपद के समग्र विकास पर बल दिया जाएगा। इस सन्दर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह को निर्देशित किया कि मा0 जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को सुशासन व जनकल्याणकारी कार्यो के क्रम में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाय।

बैठक में जिला योजना 2022-23 के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी रू0 44527.00 लाख का परिव्यय शासन द्वारा निर्धारित किया गया है । जनपद के सर्वागीण विकास हेतु शासन की मंशा के अनुरूप उपलब्ध कराये गये परिव्यय के सापेक्ष योजना तैयार की गयी है। प्रस्तावित कार्यो का विवरण निम्नवत है-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (आयल सीडस) राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, मनरेगा, अनुसूचित जाति कल्याण पिछड़ा वर्ग कल्याण सर्व शिक्षा अभियान तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आदि योजनाओं को सम्मिलित करते हुए कुल रू० 24059.68 लाख की व्यवस्था की गयी है।

गन्ना विभाग के अन्तर्गत उन्नतिशील गन्ना बीज उत्पादन / वितरण कार्यक्रम पेड़ी प्रबन्ध कार्यक्रम तथा भूमि एवं बीज उपचार कार्यक्रम तथा जैव उर्वरक वर्मी कम्पोस्ट एवं गन्ना बीज यातायात के अन्तर्गत रू० 08.99 लाख प्रस्तावित है।
लघु एवं सीमान्त कृषकों को सहायता के अन्तर्गत 24000 निशुल्क बोरिंग 1000 मध्यम गहरे नलकूप, 10 चेकडैम एवं बोरिंग गोदाम हेतु धनराशि रू0 4391.50 लाख प्रस्तावित है। पशुपालन विभाग के अन्तर्गत पशु चिकित्सा स्वास्थ्य तथा रोग निदान, गाय-भैंस कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशु प्रजनन सुविधाओं का सुधार एवं सुकर प्रजनन क्षेत्रों का विस्तार एवं सुधार हेतु रू० 588.61 लाख प्रस्तावित है।
दुग्ध विकास योजना के अन्तर्गत दुग्ध संघो / समितियों का सुदृढ़ीकरण, पुनर्गठन एवं विस्तार
तकनीकी निवेश एवं कृषकों के प्रशिक्षण अन्तर्गत रू0 186.00 लाख प्रस्तावित है।

जनपद को हरा भरा रखने हेतु वन विभाग के अन्तर्गत सामाजिक वानिकी योजना हेतु रू०2205.97 लाख प्रस्तावित है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजनान्तर्गत कुल रू0 1373.96 लाख प्रस्तावित है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मनरेगा योजना के अन्तर्गत कुल रू0 12619.02- लाख लेबर बजट के रूप में प्रस्तावित है।

पंचायतीराज विभाग अन्तर्गत सी०सी० रोड एवं के०सी०ड्रेन हेतु रू० 810.00 लाख प्रस्तावित है। सामुदायिक विकास (ग्राम्य विकास अन्तर्गत विकास भवन परिसर में टाइप-2 के 04 आवासीय भवनों का निर्माण तथा परिसर में कैटल कैंचर, पार्किंग का निर्माण, स्ट्रीट लीइट / विद्युतीकरण के कार्य हेतु 109.45 लाख की धनराशि प्रस्तावित है।

राजकीय लघु सिचाई अन्तर्गत नलकूपों के आधुनिकीकरण हेतु रू0 64.00 लाख रूपये एवं 15 अदद नये नलकूपों के निर्माण हेतु रू0 402.75 लाख की धनराशि प्रस्तावित है। अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अन्तर्गत 300 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु रू0 21.30 लाख की धनराशि प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत महिला एवं आरक्षित वर्ग के उद्यमियों के व्याज उपादान के भुगतान हेतु रू0 0.25 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गयी है। सड़क एवं पुल के अन्तर्गत 90 किलोमीटर ग्रामीण मार्गों के पुर्ननिर्माण हेतु रू0 750.69 लाख तथा 753 किमी0 नवीन ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु रू0 5340.00 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गयी है। जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु 10 स्थानीय पर्यटक स्थलों के विकास हेतु रू0 205.00 लाख की धनराशि प्रस्तावित है। बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत सर्व शिक्षा अभियान हेतु रू0 2432.57 लाख, एम०डी०एम० हेतु रू० 100.00 लाख तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भवन के निर्माण हेतु रू0 60.00 लाख की धनराशि प्रस्तावित है।

माध्यमिक शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु रू0 1218.05 लाख की धनराशि प्रस्तावित है।
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता हेतु रू0 6.01 लाख की धनराशि प्रस्तावित है। एलोपैथिक चिकित्सा अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का नवीनीकरण एवं विस्तार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परीवा एट शुम्भा एवं सुबेहा की साज-सज्जा एवं उपकरण सभा 09 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रोगी आश्रय स्थलों के निर्माण हेतु रू0 40.00 लाख प्रस्तावित है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर जर्जर भवन निष्प्रयोज्य का ध्वस्तीकरण कर उसके स्थान पर 50 शैय्या युक्त एम०सी०एच० विंग के निर्माण हेतु रू० 300.00 लाख प्रस्तावित है।

आयुर्वेदिक / यूनानी औषधालयों ऋषि आश्रम कुरुक्षेत्र तीर्थ अवध तहसील एवं विकास खण्ड रामनगर कस्बा बेलहरा वि०ख० सूरतगंज, डडियामऊ फतेहपुर, तिन्दीला विकास खण्ड देवा ग्राम मऊ भोलेनाथ बाबा मन्दिर विकास खण्ड बनीकोडर, तासीपुर स्थित बुढवा बाबा मन्दिर, कुटी स्थित सत्यनामी संत समाधि स्थल, ग्राम तिवारीपुर स्थित रघुनन्दन दास आश्रम अटहरा, वि०ख निन्दुरा, देवीगंज, वि०ख० बनीकोडर, बारिनबाग, नियामतगंज, विकास खण्ड पूरेडलई. मियागंज वि०ख० दरियाबाद, जियनपुर विकास खण्ड सिद्धौर ग्राम पंचायत-जेठौती राजपुतान एवं ग्राम पंचायत इन्दरपुर विकास खण्ड-दरियाबाद की स्थापना हेतु रू0 130.00 लाख की धनराशि प्रस्तावित है।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बाराबंकी में 25 सैय्या युक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु रू0 126.68 लाख की धनराशि प्रस्तावित है।

शहरी क्षेत्रों के अन्तर्गत नगर पंचायत बर्फी व फतेहपुर में राजकीय होम्योपैथिक औषधालयी स्थापना हेतु 18.24 लाख ग्रामीण क्षेत्रों के अन्तर्गत विकास खण्ड बनीकोडर के ग्राम सूरजापुर दरियाबाद के ग्राम कुशफर विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम असन्दरा व सेमरावा, विकास खण्ड हरख के ग्राम लक्ष्मनपुर विकास खण्ड हैदरगढ़ के ग्राम शरीफाबाद में राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय के स्थापना हेतु रू0 54.72 लाख की धनराशि प्रस्तावित है। नई सड़क स्थित होम्योपैथिक औषधालयों के निर्माण हेतु रू0 39.49 लाख की धनराशि प्रस्तावित है।

ग्रामीण स्वच्छता के अन्तर्गत 1500 शौचालयों के निर्माण हेतु रु० 180.00 लाख की धनराशि प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत 4688 आवासों के निर्माण हेतु रू0 5637.73 लाख की धनराशि प्रस्तावित है। सेवायोजना अन्तर्गत कोचिंग कम गाइडेस सेंटर की स्थापना हेतु रू0 0.87 लाख की धनराशि प्रस्तावित है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के आधुनिकीकरण / साज-सज्जा हेतु आई०टी०आई० नवाबगंज के आधुनिकीकरण / साधा-सज्जा हेतु रू० 80.00 लाख एवं आई०टी०आई० नवाबगंज के भवन निर्माण हेतु रू0 542.10 ला…

यह भी पढ़े

कलयुग में मोक्षदायिनी हैं यज्ञ में यजमान बनना

घायल महिला न्याय के लिए दर दर खा रही ठोकर

नवविवाहिता ने गले फंदा डालकर की आत्म हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य आज आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ व संकटमोचन का करेंगे दर्शन-पूजन

वाराणसी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न

जब कानून का राज होता है तब माफिया की आत्मा भी कांपती है,क्यों?

‘जल्द हो जायेगा तलाक…’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग विवाद के बीच पत्नी आलिया ने कही ये बड़ी बात

जब कानून का राज होता है तब माफिया की आत्मा भी कांपती है,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!