जदयू जिला कार्यालय छपरा में जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू झंडोतोलन किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
जदयू जिला कार्यालय छपरा में जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने झंडातोलन किया जिला अध्यक्ष ने कहा कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान को लागू किया गया था
जिससे भारत गणराज्य बन गया यह दिन भारत की स्वतन्त्रता संग्राम की करी मेहनत और संविधान की महत्ता को सम्मानित करता है मुख्य रूप से जयप्रकाश यादव,अरशद परवेज मुन्नी,महेश सिंह,पशुपतिनाथ पटेल,चंद्रभूषण पंडित,बालमुकुंद चौहान,बाल्मीकि पाठक,काजिम रजा रिजवी, मो0 फिरोज,ब्रजेश सिंह,सुधाकर भारद्वाज, ईo प्रभास शंकर दिलीप ठाकुर,कुसुम देवी,सतीश शर्मा,शंभु मांझी,
अजय प्रसाद,रमेश किशन कुशवाहा,राज सिन्हा,पवन वर्मा,शकीला बानो,जहांगीर आलम मुन्ना,कुसुम रानी,सदाम हुसैन,कुमारी,गुड्डी जायसवाल,अशोक सिंह,मुस्तफा कमाल,अंकित सिंह,सादाब आलम मुन्नू प्रेम पटेल,इत्यादि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
उत्तराखंड में सभी नागरिकों के समान अधिकार हो गए है,कैसे?
बस कुछ समय बाद पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागु होगा- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा-इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो
मेरा DNA भी भारतीय- प्रबोवो सुबियांटो, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति
स्वर्गीय आशा शुक्ला को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सभी की आँखें नम और दिल भारी था