सीवान जिला परिषद के जिलाअभियंता धनंजय मणि तिवारी ने अपने पद से दिया त्‍याग-पत्र

सीवान जिला परिषद के जिलाअभियंता धनंजय मणि तिवारी ने अपने पद से दिया त्‍याग-पत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला परिषद के जिला अभियंता धनंजय मणि तिवारी ने 15 अप्रैल को अपने पद से त्‍याग-पत्र दे दिया। श्री  तिवारी ने इस आश्‍‍‍य  का

 

पत्र जिला परिषद के मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्‍त को दिया है। उनके त्‍याग पत्र को स्‍वीकृत करते हुए तत्‍काल प्रभाव से उनको इस पद से हटा दिया गया है।

बताते चले कि श्री तिवारी ने अपने पत्र में कहा कि जिला परिषद अध्‍यक्ष सहित विभिन्‍न पाषर्दों  कार्य को अवरूद्ध किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि उनके उपर कई तरह के मनगढ़त आरोप लगाकर उनपर दबाव बनाने का प्रयास किया गया। उन्‍होंने कहा कि पिछले 27 वर्षों  से अपने पद पर रहते हुए जिला परिषद सिवान की निष्‍ठापूर्वक सेवा की है। मेरे निष्‍ठा और कार्य को देखकर  सेवानिवृति के पश्‍चात अनुबंध पर सेवा विस्‍तार किया गया था। उन्‍होंने कहा कि विगत 25 मार्च को बैठक कर पदच्‍यूत करने के लिए प्रस्‍ताव पारित किया गया वह असंवैधानिक था। उन्‍होंने कहा कि जिल परिषद  के  सदस्‍य केवल पार्षद नहीं होते बल्कि सभी प्रमुख, विधायक, सांसद व विधान पार्षद होते है।

लेकिन ऐसे में केवल जिला पार्षदों की बैठक कर उनको पद से हटाने का प्रस्‍ताव  पारित कर दिया गया जो पूर्वाग्रह एवं दुर्भावना से ग्रसित प्रतीत होता है।  ऐसी

स्थिति में अपने पद पर बने रहना अनुचित प्रतीत होता है और मैं अपने पद से त्‍याग-पत्र देता हूं।

बताते चले कि जिला परिषद की बैठक में प्रखंड प्रमुख, विधायक और विधान पार्षद को नहींं बुलाये

जाने पर बड़हरिया विधायक बच्‍चा पांडेय, विधान पार्षद टुन जी पांडेय व प्रखंंड

प्रमुख कामोद नारायण सिंह ने सारण आयुक्‍त के पास पत्र भेजकर इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए विशेषाधिकार का हनन करने की बात कहीं थी। इस आलोक में सारण आयुक्‍त ने जिला परिषद के मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी से कारणपृच्‍छा किया है। हालांकि जिला परिषद की पुन: बैठक बुलाने की सिफारिश की गयी है जिसमें 25 मार्च को लिये गये प्रस्‍ताव का अनुमोदन किया जा सके।

गौरतलब हो कि जिप अभियंता श्री तिवारी ने अपनी पत्‍नी को जिला पार्षद चुनाव लड़ाने की

घोषणा कर दिया है तथा चुनाव जीतने पर जिला परिषद अध्‍यक्ष की दावेदारी की हिमाकत किया है। ऐसे में वर्तमान जिप अध्‍यक्ष से जिला अभियंता को अनबन चल रही थीा

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें :  शिक्षिका के निधन पर  शिक्षकों ने किया शोक व्‍यक्त

कोरोना योद्धा सहित 304 लोगों के एकमा में हुए वैक्सीनेशन

जिले में चौथे चरण का वैक्सीनेशन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है

मस्तीचक सर्वोदय विद्यालय के संस्कृत शिक्षक शशिकांत जी की कोरोना से हो गई मृत्यु 

रघुनाथपुर बाजार व टारी बाजार में कोरोना ने जमाया कब्जा.एक दिन में मिले कुल 32 मरीज

 

 

 

 

 

 

 

भगवानपुर हाट की खबरें :  शिक्षिका के निधन पर  शिक्षकों ने किया शोक व्‍यक्त

कोरोना योद्धा सहित 304 लोगों के एकमा में हुए वैक्सीनेशन

जिले में चौथे चरण का वैक्सीनेशन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है

मस्तीचक सर्वोदय विद्यालय के संस्कृत शिक्षक शशिकांत जी की कोरोना से हो गई मृत्यु 

रघुनाथपुर बाजार व टारी बाजार में कोरोना ने जमाया कब्जा.एक दिन में मिले कुल 32 मरीज

Leave a Reply

error: Content is protected !!