जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने शिक्षकों की रिक्ती को लेकर प्रधानाध्यापको की बुलाई बैठक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के हरि जी उच्च विद्यालय के सभागार कक्ष में रविवार को प्रधानाध्यापक की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी धनंजय पासवान ने किया।बैठक में बीपीएससी से उत्तीर्ण शिक्षको की नियुक्त को लेकर रिक्ति पद पर चर्चा की गई।कितने शिक्षक किस बिद्यालय में योगदान किया है इसकी समीक्षा भी किया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापक को वर्ग 1 से 8 तक के कक्षाओं के लिए 40 छात्र अनुपात पर एक शिक्षक एवं वर्ग 9 से वर्ग 10+2 के कक्षाओं के लिए 60 छात्र अनुपात पर एक शिक्षक के अनुसार रिक्ति पद तैयार करने का निर्देश दिया।वही वर्ग 6 सेव10 तक विषय वार शिक्षको की रिक्ति बारे में चर्चा की गई।
24 घण्टा के अंदर रिक्ति जमा करने का अधिकारियों ने निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्र, इंदु कुमारी,अनन्त देव हरिबंशी, बी आर पी सचिता सिंह, दिलीप कुमार ,हरेशर सिंह,परशुराम महतो,संजय सिंह,,शीला राम,रविन्द्र साह मोहन कुमार,सरिता कुमारी,इंदु कुमारी,कुमारी शिमला यादव संतोष शर्मा रानी कुमारी समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पुलिस की गाड़ी देख बाइक छोड़कर भागा शराब धंधेबाज
मशरक की खबरें : गोंड आदिवासियों की प्रकृति पूजा में शामिल हुए श्रम संसाधन मंत्री
मानदेय में वृद्धि करने की मांग को लेकर रसोइया ने किया बैठक,दी आंदोलन की चेतावनी
दीवाली से पहले रूलाने लगा प्याज; दिल्ली में 90 रुपए किलो बिका, 100 के पार जाएंगे दाम
क्या इंडिया’ नाम से गुलामी का अनुभव होता है?
CRIMEअपराध की योजना व बैंक डकैती में शामिल अपराधी गिरफ्तार
चंद्र ग्रहण के बाद अब खुले मंदिरों के कपाट..!!