जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने किया फसल कटनी की निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की औराईं पंचायत के भलुईं गांव में फसल सहायता योजना के अंतर्गत गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश द्वारा किया गया।
गेहूं फसल कटनी का प्रयोग औराईं के किसान सलाहकार रामू कुमार द्वारा किया गया। यह प्रयोग भलुईं गांव के नर्मदेश्वर शुक्ला के प्लॉट नंबर-1282 में किया गया।
इस मौके पर नर्मदेश्वर शुक्ल के खेत के 10 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा क्षेत्रफल में उत्पादन 15 किलोग्राम 100 ग्राम प्राप्त हुआ।
विदित है कि फसल कटनी प्रयोग के द्वारा ही पंचायत से लेकर राज्य तक के फसल का उत्पादन दर निर्धारित किया जाता है। जिसके आधार पर सरकार के द्वारा खाद्य नीति, कृषि नीति एवं अन्य नीति का निर्धारण किया जाता है।
इस प्रयोग के द्वारा फसलों की बीमा का निर्धारण किया जाता है। इस प्रयोग के दौरान प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि शुक्ल, सहायक तकनीकी प्रबंधक रवि कुमार सिन्हा,किसान सलाहकार रामू कुमार, किसान नर्मदेश्वर शुक्ला सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
शिक्षकों ने भारत रत्न बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का किया आह्वान
बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में समारोह पूर्वक मनायी गयी बाबा साहब की जयंती
भारत में हरित क्रांति व श्वेत क्रांति के बाद तीसरी बड़ी क्रांति है मेडिकल इनोवेटर बनना है–हरिवंश.
क्या अब हम दंगों में जीने को अभ्यस्त हो चुके है?