Breaking

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
*दिये गये आवश्यक निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की कैलगढ़ उत्तर और कैलगढ़ दक्षिण पंचायतों बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार ने राजकीय नलकूप ट्रांसफार्मर, कृषि विद्युत फीडर, सिंचाई के लिए नहर की स्थिति, उर्वरकों की स्थिति, वर्षामापी यंत्र , वैकल्पिक फसल बीज, प्रत्यारोपण (आच्छादन), आकस्मिक फसल सहित अन्य विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार के जिला समन्यवक संदीप कुमार,प्रभारी बीएओ सह बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी मौजूद थे।

डीएसओ के के योजनाओं के निरीक्षण के दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा, कृषि समन्यवक राकेश कुमार सिंह अजीत कुमार, ब्रजेश पाठक, रविप्रकाश पाठक, रामजन्म गुप्ता, उमेश कुमार सिंह, नौशाद अहमद कामतानाथ सिंह ,कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार, वीटीएल, एजेंसी के अनुप कुमार मिश्र, एसबीओ रामबाबू सिंह और मानव बल कैश अली भी उपस्थित थे।

इस दौरान योजनाओं का जायजा लेते हुए सभी की स्थित, उसमें कार्यरत कर्मियों की स्थिति और किसकी कितना आवश्कता है, के बारे में ली गयी। पंचायत में निरीक्षण के बाद ई किसान भवन बड़हरिया, प्रखंड में स्थापित वर्षा मापी यंत्र के साथ बड़हरिया पावर ग्रिड का भी निरीक्षण किया गया।

वर्षा मापी यंत्र से वर्षा का पानी कितने बजे और कैसे नापा जाता है,इसकी जानकारी ली गयी। ई-किसान भवन में सभी एटीएम, सभी कृषि समन्यवक, कार्यपालक सहायक अजीत कुमार ,लेखापाल उमेश कुमार, परीचालक कौशल किशोर आदि उपास्थित थे।

यह भी पढ़े

गुटखा कारोबारी के 5 ठिकानों पर आईटी ने मारी रेड

जहरीली शराब से मौत मामला  में पुलिस ने दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया  

मशरक की खबरें :   चैनपुर में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य से सड़क जर्जर,आवाजाही में हो रही परेशानी

मुहर्रम को लेकर रघुनाथपुर थाने में हुुई शांति समिति की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!