खतरनाक छठ घाटों पर गोताखोर रहेंगे तैनात-एडीएम

खतरनाक छठ घाटों पर गोताखोर रहेंगे तैनात-एडीएम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* अधिकारियों की टीम ने घाटों का किया निरीक्षण

* घाटों पर महिला पुलिस बल की होगी तैनाती

* अधिकारियों ने पौधा लगाकर दिया शांति का सन्देश

मीरगंज(गोपालगंज): चार दिवसीय सूर्य उपासना के महा पर्व छठ पूजन को लेकर शहर से लेकर गांव की गलियों तक चहल पहल शुरू हो चुका है। छठव्रतियों की सुरक्षा का अनुमंडल प्रशासन ने कड़ा प्रबन्ध कर रखा है। सभी घाटों पर लाइट से लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किए गए है। मंगलवार को जिला अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद, एस डी एम राकेश कुमार, मीरगंज कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार शर्मा, हथुआ बीडीओ राकेश कुमार सिंह, सीओ विपिन कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारियों ने छठ घटो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में ए डी एम वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सभी चिन्हित खतरनाक घाटों पर पूजा अर्चना के दिन गोता खोर सहित स्थानीय तैराकी टीम रहेगी। किसी भी घाटों पर उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी भिंड वाले घाटों पर पुरुष के साथ महिला पुलिस भी लगाएं जाएंगे। घाटों पर किसी भी तरह की लापरवाही को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा। एडीएम ने एसडीएम को निरीक्षण के क्रम में कई निर्देश भी दिए। अधिकारियों की टीम मीरगंज नगर परिषद के साई मन्दिर के समीप अवस्थित घाट, जय प्रकाश चौक, बदरजिमी घाट, हथुआ के आई टी आई मोड़, गोपाल मन्दिर घाट सहित दर्जनों घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सभी अधिकारियों को एडीएम और एसडीएम निर्देश देते रहे। निरीक्षण के बाद एस डी एम राकेश कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादे मीरगंज राजेंद्र चौक घाट पर भिंड रहती है। छठव्रती सुगमता से पूजा कर सके इसके लिए नगर परिषद द्वारा विशेष प्रबन्ध किए गए है। निरीक्षण के पूर्व सभी अधिकारियों ने जिला के पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश के साथ पौधरोपण कर शांति पूर्वक पर्व मनाने का अपील किया। पौधा लगाते हुए एडीएम ने कहा कि यह सबसे बड़ा पवित्र कार्य है जब हम सूर्य उपासना के महा पर्व को मानने के पूर्व पौधरोपण कर रहे है। इससे बड़ा अनुकरणीय कार्य कुछ नहीं हो सकता। वहीं एसडीएम ने कहा की एक पौधा लगाने का महत्व उतना ही है जितना हम किसी पर्व को पवित्रता के साथ मनाते है। पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि आज महा पर्व पर पौधरोपण कर हमलोगो ने शांति, पवित्रता और निष्ठा का परिचय दिए है। इन्होंने लोगों से छठ पर्व पर पौधा लगाने की अपील भी किया। इस मौके पर सभी अधिकारियों के साथ साधु शरन प्रसाद, रवि रंजन, सुदर्शन चौधरी, वार्ड पार्षद मिथिलेश तिवारी, अमन कुमार सहित नगर परिषद के सभी कर्मी आदि थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!