पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य सेवाओं के मूलभूत सुविधाओं में लगातार हो रहा है विकास: आयुक्त
सदर अस्पताल एवं एमसीएच का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर विभाग को करे हस्तांतरित: गोरखनाथ
ज़िले में एम्बुलेंस की बढ़ी संख्या, ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज़ों को मिलेंगी सुविधाएं: जिलाधिकारी
श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):
ज़िले को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश 12 नये एम्बुलेंस की सौगात मिली है। पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने हरी झंडी दिखाकर इनको रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उदयन मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ डीएन झा, एसीएमओ डॉ कनक रंजन, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ किशलय कुमार, सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आशा शरण, सीडीओ डॉ अशरफ़ रिज़वी, डीएमओ डॉ जेपी सिंह, डीसीएम सुरेश कुमार, डीपीसी मज़हर अमीर, सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक भवेश कुमार एवं सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी सहित स्वास्थ्य विभाग के दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे।
सदर अस्पताल एवं एमसीएच का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर विभाग को करे हस्तांतरित: गोरखनाथ
प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने सदर अस्पताल परिसर में लगभग 22 करोड़ की लागत से बनने वाले सदर अस्पताल एवं लगभग 17 करोड़ की लागत से बनने वाली मदर चाइल्ड हॉस्पिटल (एमसीएच) भवन से संबंधित बीएमएसआईसीएल निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर निशांत कुमार से विस्तार से जानकारी ली। प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि नवनिर्मित सदर अस्पताल मार्च 2023 तक तो मदर चाइल्ड हॉस्पिटल (एमसीएच) को मई 2023 तक स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में हुई मैराथन मीटिंग के दौरान आयुक्त द्वारा सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीपीएम, जिला लेखापाल, सदर अस्पताल के अधीक्षक से दर्जनों फाइलों के संबंध में विस्तृत रूप से गहन जांच किया गया। ज़िले में अभी तक जितने भी निबंधित निजी नर्सिंग होम हैं, उन सभी की अद्दतन जानकारी रखें।
ज़िले में एम्बुलेंस की बढ़ी संख्या, ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज़ों को मिलेगी सुविधाएं: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि ज़िले के विभिन्न अस्पतालों के लिए 12 उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेन्स (अलसा) अभी मिला है। विगत 13 जुलाई को उन्नत किस्म के 14 अलसा एवं बलसा एम्बुलेंस की सौगात पहले भी मिल चुकी है। ऑक्सीजन सुविधा के साथ-साथ वेंटिलेटर, डिफिब्रीलेटर- सह-कॉर्डियक मॉनिटर, सेन्ट्रल वेन कैथेटर्स सहित कई अन्य प्रकार की सुविधाएं इनमें उपलब्ध है। इस प्रकार एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चलंत गहन चिकित्सा कक्ष की तरह कार्य करता है।
यह भी पढ़े
पूर्वजो के प्रति श्रद्धा ज्ञापित करने का पर्व है पितृपक्ष
राजद नेताओं ने दोनों पक्षों के लोगों से की मुलाकात, की गयी शांति बनाये रखने की अपील
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को ले हटाये गये बैनर-पोस्टर
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को ले हटाये गये बैनर-पोस्टर