सारण में प्रमंडलीय आयुक्त ने शान से 73वे गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया

सारण में प्रमंडलीय आयुक्त ने शान से 73वे गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

राजनीतिक दलों के द्वारा अपने अपने कार्यालयों में झंडा फहराया गया

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)


सारण जिले में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में हुआ ,जहां प्रमंडलीय आयुक्त पूनम ने ध्वजारोहण किया. उसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने अपने

कार्यालय पर झंडा फहराया. सारण समाहरणालय में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने झंडा फहराया. सारण जिले के एसपी संतोष कुमार ने आरक्षी अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण किया.सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम अरूण कुमार सिंह ने झंडा फहराया. वही

जिला परिषद कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी ने ध्वजारोहण किया. वही नगर निगम में महापौर सुनीता देवी ने झंडा फहराया. जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अलावा जिला शिक्षा कार्यालय अजय कुमार ने झंडा फहराया । इसके अलावा सभी विद्यालयों एवं सभी बैंकिंग सेक्टर के अलावा निजी संस्थानों ने भी शान एवं हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया.

राजनीतिक दलों के द्वारा अपने अपने कार्यालयों में झंडा फहराया गया

जदयू जिला कार्यालय मे जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह ने किया झन्डातोलन

जदयू जिला कार्यालय गोपी बाबू के हाता सलेमपुर छपरा मे जदयू जिला अध्यक्ष श्री मुरारी सिंह ने झन्डातोलन किया जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा की गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जी प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है एक स्वतंत्र गण्यराज्य बनने और देश मे कानून का राज्य स्थापित करने के लिए सविधान को 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था

झन्डातोलन कार्यक्रम मे पूर्व विधान पार्षद सलीम परवेज जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू तपेश्वर सिंह कामेश्वर सिंह अरशद परवेज मुन्नी सुरेश सिंह वाल्मीकि पाठक सत्यप्रकाश यादव जयप्रकाश यादव महेश सिंह प्रीफेसर डाO इन्द्रकांत विश्वकर्मा पशुपतिनाथ पटेल काजिम रजा

रिजवी आलमताब खान मनोज पटेल जहांगीर आलम मुन्ना प्रभाष सिंह ब्रजेश सिंह शोभा देवी कुसुम देवी कुसुम रानी शकीला बेगम मोहम्मद फिरोज डाo सी पी सिंह सुनील सिंह कुशवाहा शम्भू माँझी नासिर हैदर संजीव सिंह दिगम्बर तिवारी संजीत कुमार रमेश किशन कुशवाहा सत्यनारायण अमजद अली सिंह रिंकू सिंह सन्नी सिंह सद्दाम हुसैन आदि।वहीं बीजेपी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ झंडा फहराया।

यह भी पढ़े

मणिपुर में तैनात सीआरपीएफ इंस्पेक्टर देवनाथ राय का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते घर में मचा कोहराम

महावीरी विजयहाता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

  अधिवक्ताओं को जिला विधिज्ञ संघ देगा एक लाख रुपये की सहायता राशि

बरौली में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Leave a Reply

error: Content is protected !!