मण्डल रेल प्रबंधक ने सिधवलिया रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान ऊर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा – थावे रेलखंड स्थित सिधवलिया रेलवे स्टेशन का बुधवार को मण्डल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने निरीक्षण किया।संरक्षा निरिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं,रेलवे आवासीय कालोनी,कर्मचारियों के रनिंग रूम,माइनर ब्रिज तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु केंद्रीकृत स्टेशन पैनल, रिले रूम,संरक्षा उपकरणों,फेल सेफ प्रणाली,विडर काउंटर,अनुरक्षण रजिस्टर, फेल्योर रजिस्टर,बॉथिंग ट्रैक,फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया ।
उन्होंने रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियो को लंबित एवं अधूरे कार्यों को अविलम्ब पूरा करने का आवश्यक निर्देश दिया । तदुपरांत मण्डल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय को सिधवलिया के स्थानीय लोंगो ने छपरा – लखनऊ गोमतीनगर एक्सप्रेस तथा पाटलिपुत्र – गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव देने का आवेदन देते हुए कहा कि यदि ये दोनों एक्सप्रेस का ठहराव हो जाता है तों सिधवलिया परिक्षेत्र का विकास,यात्रियों को दूर -दराज़ राज्यों में जाने कि सुविधा तथा रेलवे स्टेशन के राजस्व कि आय में वृद्धि हो जाएगी ।
मण्डल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने दोनों ट्रेनों का ठहराव देने का आश्वासन दिया मौक़े पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.)श्री राहुल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री जे.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बलेन्द्र पाल,मंडल विद्युत इंजीनियर आर.एन. सिंह , अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी स्टेशन अधीक्षक प्रभाशंकर प्रसाद दीपक, स्टेशन उपाधीक्षक सिकन्दर राय ,बुलेट कुमार, विनय पांडेय, राजीव रंजन,रवींद्र कुमार ,मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
भारतीय तटरक्षक बल अपना 46वाँ स्थापना दिवस मनाया।
Raghunathpur:बिजली बिल सुधार शिविर में सहायक अभियंता ने दर्जनों लोगों की सुनी समस्याएं
क्या सरकार द्वारा खर्च में की गई बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी साबित होगी?