शेखपुरा गांव के दिव्यांग दीपक ने 4th नेशनल व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप टूर्नामेंट में रजत पदक प्राप्त किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर के एक दिबयांग खिलाड़ी दीपक कुमार सिंह राजकीय खेल से हुए सम्मानित,दिबयांग होकर भी अपने हौसले और जुनून बल पर खेल के क्षेत्र में राजकीय सम्मान पाकर जिला को किया गौरवानिवत।दीपक कुमार सिंह अमनौर के शेखपुरा गांव के स्व हरिशंकर सिंह व माता सवित्री देवी के पुत्र है।ये चार भाई में सबसे छोटे है,ये खेल के साथ शिक्षा में भी मेधावी है।बीएसी एचएम की डिग्री लिए हुए है।दिबयांग होने के बावजूद भी मजबूत इरादा से इन्होंने अपना खेल को कैरियर चुना आज सफल होते दिख भी रहे है।पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में आयोजित 4th नेशनल व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप टूर्नामेंट 24 से 27जून तक आयोजित चैम्पियन में बिहार रजत मेडेल हासिल किया,इस खेल में दीपक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।इन्होंने बताया कि यह खेल फाइनल मेजबान बिहार और कर्नाटका के बीच हुआ। जिस में २nd पोजिशन प्राप्त करने की बात बताई,,रजत पदक बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी और महानिदेशक खेल श्री रविंदर संकरन (ips) से प्रदान किया गया। इन्होंने कहा कि
अभी 30/05/2022 से 31/05/2022 तक हुए ईस्ट जोन चैंपियनशिप में बिहार ने गोल्ड मेडल जीता,और दीपक को बेस्ट प्लेअर ऑफ टूर्नामेंट का अवार्ड मिला! इसके पूर्व में भी इन्होंने स्टेट लेवल पर एक गोल्ड दो सिलवर ब्रॉन्ज जीता,21 km और 10 km मीटर के मैराथन दौड़ में भी हिस्सा लिया है।साल 2020 को एनुअल स्पोर्ट डे 29 अगस्त को नेशनल कैटेगरी का आजत सत्रु अवार्ड से नवाजा गया।तीन दिसम्बर 2020 को पारा ओलिंपिक कमिटी ऑफ बिहार द्वारा ब्रवेस्ट एथलिट ऑफ ईयर से नवाजे गए है।इस से पूर्व 2021 में बिहार सरकार द्वारा नेशनल कैटियोग्री में खेल सम्मान मिला,2021 में आजत शत्रु अवार्ड से नवाजा गया,
2020 में ब्रेवेस्ट ऐथलीट ऑफ़ ईयर से नवाजा गया,
अभी तक स्टेट और नेशनल चैंपियनशिप में 23 मेडेल जीत चुके है।
यह भी पढ़े
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में स्नेह-मिलन कार्यक्रम संपन्न
सीएचसी में दो डॉक्टरों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया
हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई
भगवानपुर हाट की खबरें : बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण