सिधवलिया प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया दीपावली
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में दीपावली का महापर्व धूमधाम से मनाया गया। बृहस्पतिवार की अहले सुबह से ही महिला-पुरुष, बच्चे अपना घर एवं दलान साफ करने एवं रंग रोगन में लग गए। प्रखण्ड के माहम्मदपुर, झझवा, सिधवलिया, बरहिमा, शेर सहित दर्जनों गांव के बाजार में काफी भीड़ देखी गयी। वहीं, लोग गणेश लक्ष्मी की पूर्ति एवं पूजन सामग्री सहित मिठाइयां खरीदते देखे गए ।
बच्चों में पटाखा उड़ाने की होड़ लगी रही। वहीं शाम ढलते हुएसिधवलिया में जागृति कुमारी एवं सीमा कुमारी सहित दर्जनों बालिकाओं के द्वारा रंगोली बनाने का कार्य चलता रहा।
बच्चे एक दूसरे को गले लगाकर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाएं। हर घरों पर एवं है घरों में दीप जगमग करते देखे गए। वही दुकानों एवं घरों में लक्ष्मी एवं गणेश की पूजा हर्षोल्लास के साथ कि गयी। रात्रि में लोग तस के पत्तों के द्वारा अपना भाग्य आजमाते हुए देखे गए।
वहीं, पुलिस प्रशासन की पैनी नजर भी देखी गयी।सिधवलिया एवं माहम्मदपुर थाने की पुलिस ने पूरे थाने क्षेत्र में असमाजिक तत्वों पर निगाहें डालती रही।
यह भी पढ़े
गोपालगंज के सिधवलिया विद्युत र्स्पशाघात से महिला की मौत
गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या 14 पहुंची
हाथी के नाम करोड़ों की संपत्ति लिखने वाले अख्तर इमाम की निर्मम हत्या
बेगूसराय में जुआ खेलने के दौरान अपराधियों ने चलाई गोली, 2 की मौत
इन दस कारणों से खुलकर नहीं आते Periods, देसी नुस्खो से करें इलाज.
दीपावली सुख और समृद्धि के साथ ही शांति का पर्व है.
निरंतर महंगाई बढ़ने से देश का प्रत्येक तबका परेशान है,कैसे?